हरियाणा के लोगों के मनोरंजन के लिए करीब 20 साल बाद एक हरियाणवी फिल्म आ रही है। फिल्म
मुठभेड़ ‘ए प्लान्ड एन्काउंटर’ का प्रीमियर सोमवार को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शालीमार मेगामॉल में किया गया।
इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह सुरजेवाला, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के.के. खंडेलवाल, सीएम के पूर्व ओएसडी डॉ. के.वी. सिंह व पंजाब वेलफेयर बोर्ड से विजय लक्ष्मी भादू मौजूद थीं। सुरजेवाला ने सरकार से मांग उठाई कि इस फिल्म को मनोरंजन कर से छूट दी जाए। खंडेलवाल ने कहा कि लंबे समय बाद हरियाणवी फिल्म आ रही है।
हरियाणा ने देश को कई शायर और साहित्यकार दिए हैं। कई प्रसिद्ध अभिनेता भी हरियाणा से संबंध रखते हैं। फिल्म के निर्माता संजय शर्मा ने बताया कि फिल्म में मुकेश तिवारी और पूनम झावर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। संजय शर्मा ने खुद विलेन का रोल किया है। शर्मा ने बताया कि फिल्म के निर्देशक सूरज भारद्वाज हैं। फिल्म की कहानी ऐसे युवाओं पर आधारित है, जो राजनीति के कारण रास्ता भटक चुके हैं।
यह एक ऐसे युवक की कहानी है, जिसे बलात्कार के झूठे केस में फंसा दिया जाता है। फिल्म की शूटिंग ज्यादातर हरियाणा में ही की गई है। कुमार मंगत ने भी फिल्म के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुकेश तिवारी इससे पहले अपहरण, गोलमाल, रिफ्यूजी व चाइना टाउन फिल्मों में भूमिका निभा चुके हैं। पूनम झावर ने मोहरा, आंच व मराठी फिल्मों में अभिनय किया है। एक्शन टीटू सिंह का है। इस मौके पर मुक्ता आर्ट्स से संजय घई व अन्य लोग उपस्थित थे। फिल्म में पांच गीत हैं। गौरतलब है कि लंबे अर्से पहले बनी हरियाणवी फिल्म चंद्रावल हरियाणा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में सुपरहिट रही थी(अरविंद गोयल,दैनिक भास्कर,पंचकूला,15.2.11)।
दैनिक जागरण की रिपोर्टः
हरियाणवी फिल्मों के प्रशंसकों तथा हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है कि दो दशक के अंतराल के बाद एक बड़े बजट की नई हरियाणवी फिल्म सोमवार को रिलीज हो गई है। मुठभेड़ ए प्लांड एनकाउंटर नामक इस फिल्म को बॉलीवुड के कलाकारों और तकनीशियंस ने पेश किया है। फिल्म का प्रीमियर पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित शालीमार फेम सिनेमा में हुआ। इस इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव केके खंडेलवाल, पूर्व मंत्री शमशेर सिंह सुरजेवाला और मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह ने भी इस फिल्म का आनंद लिया। फिल्म के एक्शन सीन का निर्देशन टीटू सिंह ने किया है, जो मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के सहयोगी रहे हैं। फिल्म के निर्माता संजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणवी में यह पहली फिल्म है, जिसे बालीवुड के टेक्नीकल सहयोग से तैयार किया गया है। फिल्म के निर्देशक सूरज भारद्वाज ने कहा कि हरियाणवी सिनेमा का पनप न पाने का मुख्य कारण इसका आम आदमी के साथ जुड़ न पाना है। भारद्वाज के मुताबिक यह भावनात्मक फिल्म है। यह ऐसे युवाओं के बारे में है जो राजनीति के कारण रास्ता भटक चुके हैं। यह एक्शन से भरपूर फिल्म है। यही नहीं इसकी सारी शूटिंग भी हरियाणा में ही हुई है। यह एक ऐसे युवक की कहानी है जिसे बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाता है। निर्माता संजय शर्मा के मुताबिक यह फिल्म हरियाणवी सिनेमा के लिए एक आशा की किरण बन कर आई है। फिल्म का निर्माण एसएस फिल्म एंटरटेनमेंट और ओमकारा फेम कुमार मंगत ने किया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार गंदी राजनीति के जरिये युवाओं को गुमराह किया जाता है। फिल्म में मुकेश तिवारी, पूरम झावर, संजय शर्मा आदि कलाकारों ने काम किया है। मुकेश तिवारी फिल्म अपहरण, गोलमाल, रिफ्यूजी और चाइना टाउन जैसी फिल्मों के माध्यम से अपना लोहा मनवा चुके हैं। पूनम झावर ने मोहरा और आंच जैसी फिल्मों में काम किया है। पूनम मराठी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है। फिल्म के निर्माता संजय शर्मा इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे। निर्देशक सूरज भारद्वाज के मुताबिक यह फिल्म बनाना उनके लिए एक शानदार अनुभव था। उनका कहना है कि यह फिल्म हरियाणवी सिनेमा को दोबारा पटरी पर ले आएगी। फिल्म की शूटिंग हरियाणा के लोकेशंस पर पिंजौर, पंचकूला आदि में की गई है। टूरिस्ट कांप्लेक्स रेड बिशप में भी इसके कुछ दृश्य फिल्माए गए हैं। डबिंग और एडिटिंग मुंबई में की गई है।