निर्माता अंजनी कुमार धानुका की फिल्म परिवर्तन में मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की भूमिका के दृश्यों पर सेंसर बोर्ड (कोलकाता) ने आपत्ति जतायी है। यह फिल्म 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद के चलते फिलहाल टाल दी गयी। यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो परिवर्तन अगले महीने रिलीज हो सकती है। इसमें मुख्यमंत्री की भूमिका त्रिदिव घोष व ममता की भूमिका अभिनेत्री शताब्दी राय ने निभायी है। इन कलाकारों के अलावा अभिनेता करण शर्मा, तापस पाल व आशीष विद्यार्थी भी अहम किरदार में हैं। इस सिलसिले में अंजनी कुमार धानुका ने कहा कि अपने जानते भर में हमने बेहतर फिल्म निर्माण किया है। यह मूल रूप से व्यावसायिक फिल्म है, लेकिन जब सेंसर बोर्ड ने कुछ दृश्यों पर सवाल उठाये हैं, तो उस पर विचार कर ही अब हम परिवर्तन को रिलीज करेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इस विषय पर कलाकारों से भी बातचीत की जायेगी, लेकिन निर्माता के रूप में मेरी जिम्मेदारी अधिक है। हम चाहते हैं कि परिवर्तन समय से रिलीज हो, ताकि दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच सकें। अंजनी कुमार धानुका के अनुसार फिल्म परिवर्तन से उन्हें काफी उम्मीदें हैं(दैनिक जागरण,कोलकाता,14.1.11)।
Film jagat ki achchi reporting.up to date.
ReplyDelete-Gyanchand Marmagya
nice blog dear.......
ReplyDeletevisit my blog plz
Lyrics Mantra
Music Bol