स्वागत

Sunday, January 31, 2010

मिथुन चक्रवर्तीःमृगया से वीर तक

मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी पहली फिल्म मृणाल सेन की ‘मृगया’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था। आज लगभग तीन दशक बाद उनकी भूमिका फिल्म ‘वीर’ में सराही जा रही है। कुछ वर्ष पूर्व मणिरत्नम की ‘गुरु’ में भी उन्हें सराहा गया था। ‘मृगया’ के बाद मुंबई में मिथुन को लंबा संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि उनका चेहरा पारंपरिक नायक का नहीं था। बी सुभाष की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ ने उन्हें सितारा हैसियत दिलाई।

एक्शन और नाच-गाने की श्रेणी की फिल्मों में वह सिरमौर बन गए और केसी बोकाडिया की फिल्म ‘प्यार झुकता नहीं’ की विराट सफलता ने उन्हें ऊपर की श्रेणी में पहुंचा दिया। शायद इसी कारण अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘अग्निपथ’ और ‘गंगा जमुना सरस्वती’ में भी उन्हें समानांतर भूमिकाएं मिलीं।

मिथुन के कॅरियर में एक दौर ऐसा आया कि उनकी दर्जन भर फिल्में असफल हो गईं। अपनी इस असफलता से वह हतप्रभ रह गए। उन दिनों ‘मृगया’ के इस नायक ने (जो कभी नक्सलवाद से भी जुड़ा था) ऊटी में ‘मोनार्क’ नामक पांच सितारा होटल बनाया। उन्होंने वहां माहवारी वेतन पर कैमरामैन इत्यादि तकनीशियन रखे और मुंबई के वे तमाम निर्माता जिन्हें सितारे उपलब्ध नहीं थे, अपनी सीमित पूंजी लेकर ‘मोनार्क’ जाते थे, जहां तीन माह में मिथुन अभिनीत फिल्म बतर्ज फैक्टरी के उन्हें बनाकर दी जाती थी। सीमित बजट और अल्प समय में बनी ये फिल्में निर्माता को लाभ देती थीं और इन फिल्मों ने हिंदुस्तान के तमाम ठाठिया सिनेमाघरों को बंद होने से बचा लिया। उसी दौर में समयाभाव के कारण संस्कृत में बनने वाली एक फिल्म में विवेकानंद की भूमिका को उन्हें नकारना पड़ा। मिथुन कॉटेज फिल्म उद्योग के जनक रहे। फिल्म यूनिट ‘मोनार्क’ में ठहरती और उसके इर्द-गिर्द ही शूटिंग होती थी। अत: इस कॉटेज फिल्म उद्योग के साथ होटल भी चल पड़ा।

फिल्म ‘मृगया’ का जनजाति वाला नायक इस तरह उद्योगपति हो गया। बंगाल में कुछ लोग मोनार्क मिथुन को आज भी नक्सली की तरह याद करते हैं। प्रशंसक अपने सितारों की छवि अपनी पसंद-नापसंद और पूर्वग्रह के अनुरूप गढ़ते हैं। हमारी ईश्वर की कल्पना में भी कमोबेश यही धारणाएं काम करती हैं। अपराधी भी ईश्वर से प्रार्थना करता है कि आज बड़ा माल हाथ आ जाए।

मिथुन चक्रवर्ती ने विगत 30-35 वर्षो में खूब नाम-दाम कमाया, साथ ही अच्छे आदमी की छवि भी गढ़ी है। उन्होंने जूनियर कलाकार और डांसर दल को हमेशा मदद दी है। मिथुन ने मिसाल पेश की है कि साधारण अभिनय क्षमता और कमतर रंग-रूप के बावजूद आप चमक-दमक वाली फिल्मी दुनिया में सफल हो सकते हैं। सतत प्रयास और दृढ़ इच्छाशक्ति कुंडली में नए योग रचती है।

वर्ष 2008 में मिथुन के सुपुत्र मिमोह को प्रस्तुत किया गया, परंतु सफलता नहीं मिली। अपने संघर्षकाल में मिथुन के पास कुछ नहीं था,परंतु मिमोह सफल आदमी के धनाढ्य पुत्र हैं। पिता की चबाई हुई भूमिकाओं की भावाभिव्यक्ति पुत्र की रगों में नहीं दौड़ती।

(जयप्रकाश चौकसे,दैनिक भास्कर,दिल्ली,30 जनवरी,2010)

मल्टीप्लेक्स का जवाब मिनीप्लेक्सः के सेरा सेरा


(नई दुनिया,दिल्ली,30.1.10)
















(नई दुनिया,दिल्ली,30.1.10)

किक-बॉक्सिंग पर बन रही है फिल्म "लाहौर"


(नई दुनिया,दिल्ली,30.1.10)

रोड टू संगमःफिल्म समीक्षा


(नई दुनिया,दिल्ली,30.1.10)

रंगमंच पर बॉलीवुड दम्पत्ति


(नई दुनिया,दिल्ली,31.1.10)

Friday, January 29, 2010

ओमपुरी के तलाक की खबर। बीवी नंदिता का खंडन


Though veteran actor Om Puri and his wife Nandita were recently seen together at the Jaipur Literature Festival, walking around hand in hand, reliable sources close to the couple reveal their 16-year-old marriage is on the rocks.
Evidently the couple has been having problems for some time but the last straw was the sexually explicit revelations made by Nandita in her biography of her husband, Unlikely Hero: Om Puri.
The references to Puri’s many sexual relationships, especially with his maid and caretaker, became a key talking point for the media, and the actor and his biographer wife had a very public and bitter spat over it. However, at the subsequent launch events, the Puris literally kissed and made up in public.
Close friends, however, say the people named in the biography were not at all amused by their names being dragged through the muck and Puri has had to shell out a pretty penny to settle with them. In fact, in an interview to a website, Om Puri confessed that some of his college friends were upset at the revelations about his early life in the book, and accused him of being publicity hungry. “This embarrassed me,” said the actor.
Another bone of contention is that Puri’s first wife Seema Kapoor, who he was in love with for a long time before marrying her and who was a huge support during his turbulent early days, has not been mentioned in the biography. Neither have several key people who were instrumental in making Om Puri the internationally famous actor he is today.
Puri has, in various media interactions, hinted that these critical omissions in the tell-all biography weighed heavily on his conscience.
Though Puri denied seeking legal consultation to end his marriage to Nandita, the buzz is that the veteran actor is seriously considering divorce and has even spoken to the famous divorce lawyer Mrinalini Deshmukh earlier this month. When contacted Mrinalini said, “Nothing has been filed before the court yet. However, he is under legal advice on this.”
A close friend of the warring couple said there has been growing tension in the marriage and Om’s growing closeness to his first wife, Seema Kapoor, has only fuelled the fire.
The previous marriage had ended after only eight months when he met Nandita, a journalist, who had come to interview Puri on the sets of City of Joy in Kolkata and stayed in his life thereafter. Puri and Seema have been in touch recently and the friction in the marriage seems to have brought them closer.
Reports also say that Puri has moved out of his Seven Bungalows residence in Mumbai, which he shared with wife Nandita and son Ishaan, and is now staying in Seema’s office and has changed his phone number.
Nandita reacts to reports of split
Ijust don’t know why such stories are being circulated. Our marriage is as normal as any other marriage. Om is very much at home. He hasn’t changed his number either. He left for Delhi yesterday and will be returning on the same day. On Friday, both of us leave together for Cochin to release the Malayalam version of his brography. The Malayalam version is called Pradyunayakam. Mohanlal and Mammootty will be present at the launch and they will read from the book. Doesn’t this explain everything?
I have a feeling that this kind of news is being circulated by those who are jealous of my success. They can’t accept how I, a girl from Kolkata, came down to Mumbai and have done so much. My book was in the bestseller’s list at the recently concluded Jaipur Literature Festival. The others in the list included Gulzar and Chetan Bhagat among others.
My only worry is for our son, Ishaan. He is in Class VI now. I can deal with such reports but it’s hard for our son to face it all.
(टाइम्स ऑफ इंडिया,दिल्ली,29.1.10 में कुणाल एम.शाह की खबर प्रियंका दास गुप्ता से बातचीत पर आधारित)

"अंतहीन" के निर्देशक अनिरुद्ध के साथ साक्षात्कार

‘I want to make films that reach out to a wider audience’

The National Award for best feature film has gone to Antaheen. The decision has taken everyone including its shy young director Aniruddha Roy Chowdhury by surprise. With just two films, Anuranan and Antaheen, Aniruddha has emerged as the voice of a new Bengali cinema. He talks to Subhash K Jha:

Did you expect the National Award for Antaheen?
I don’t make my films for any other reason except to tell a story. I don’t think of success or awards. But suddenly when you get a pat on your shoulder like the National Award you are elated. The entire team of Antaheen is over the moon. It’s very difficult to believe that my film has been declared the best film made in India. At the box office too Antaheen had done well, thanks to the melodious music by Shantanu Moitra and other glossy elements.
I want to reach out to a wider audience than conventionally permitted to Bengali film-makers. We film-makers get peanuts to make films in Bengal. I want to make Bengali films that reach out to a wider audience. And it’s happening.
How did you manage to infuse so much gloss into your product within such a limited budget?
Everyone cooperated. Shantanu Moitra didn’t charge me a single penny for the music. Rahul Bose returned the money i paid him. Sharmila Tagore didn’t charge a single paisa. We didn’t have money to hire studios. So we shot on actual locations in the sweltering heat of Kolkata in July.
The money we had went into production design. Everyone was so supportive. My writer Shayamal Sengupta understood my thoughts although i am the most inarticulate person in my unit. Abhik Mukhopadhyay who has won the National Award for cinematography also contributed considerably to my vision. Everyone owns Antaheen.
Antaheen moves away from BanglaliteratureandtheHindi film formula, the two favourite cinematic playing fields in Bengali cinema?
Antaheen spoke the language that we know. If we go back to the Uttam Kumar-Suchitra Sen starrers 30 years back, they also had the same kind of format. Both my films so far – Anuranan and Antaheen – were based on my own experiences. My third film, Aparoopa, too will be a love story based on my own experiences. I’m also adapting two stories of Sunil Gangopdhyay. So i’ve three films on the anvil.
Do you feel the National Award will give the film a renewed life?
I’d like that. Bengali cinema should be released across India without the clumsy dubbing. Antaheen was shown in a Bangla version in Mumbai, and it was liked. The impact of a film should not depend on the spoken language.
(टाइम्स ऑफ इंडिया,दिल्ली,29.1.10)

रणःफिल्म समीक्षा

कलाकार : अमिताभ बच्चन, रितेश देशमुख, परेश रावल, गुल पनाग, नीतू चंद्रा राजपाल यादव
निर्माता : शीतल विनोद तलवार
पटकथा : रोहित बानाबिलकर
संगीत : बापी - टूटल
कुछ अलग कछ अलहदा तो थोड़ी कमजोर पटकथा के साथ रामगोपाल वर्मा ने मीडिया की टीआरपी दौड़ में दौड़ती खबरों की दुनियां का सच तलाशने का प्रयास किया है। इसे आप मीडिया पर ऐसा तीखा प्रहार कर कह सकते है जो उतना ही सच्च है जिनती की किसी खबर का बनना वह खबर जो अपनी जगह खुद तय करती है। मीडिया के बाजारवाद में बॉक्स ऑफिस पर रामू ने दम तो लगाया है जिसमें मीडिया का लोभ,टीआरपी और भ्रष्टाचार के तीन पत्तों के साथ ही दम तोड़ती सच्ची खबर के लिए संघर्ष करता मध्यमवर्गीय ईमानदार पत्रकार भी है। लेकिन फिल्म में मीडिया का जो चेहरा दिखता है यह सिर्फ उतना भर नहीं है। मीडिया,सरकारी तंत्र की जुगलबंदी पर फिल्म प्रहार तो करती है लेकिन मनोरंज के तत्र से कुछ भटकती भी लगती है, वैसे भी खबरें मनोरंजन नहीं करती वह तो बस तस्वीर का सच बताती है और यह फिल्म रण के लिए भी कहा जा सकता है।
रामगोपाल वर्मा ने ईमानदार पत्रकारों की मेहनत का तो ध्यान रखा ही है साथ ही मीडिया में पनप रहे भ्रष्टाचार पर तीखा हमला भी किया है। परेश रॉवल ने जिस अंदाज में भ्रष्टाचार में डूब नेता का किरदार जिया है वह बेहद शानदार और लाजवाब है। दरअसल यह एक ऐसा चरित्र है जो राजनीति में पनप रहे भ्रष्टाचार और मीडिया से उसके जुड़ाव को बताने का प्रयास है। इन सब के बीच अमिताभ बच्चन द्वारा जिया गया पात्र अपने आप में बहुत कुछ कह जाता है, फिल्म में कई बार बिग बी कुछ ना कहते हुए भी बहुत कुछ कह जाते है। ये बिग बी के अभिनय के कमाल के साथ ही रामगोपाल वर्मा के निर्देशन का जादू भी दिखाता है और इस बात की ओर इसारा भी करता है कि उनकी सोच का दायरा क्या है।
रामू ने मीडिया के लक्ष्य और उसके दायरे को खोजने का प्रयास तो किया लेकिन वे इसमें वे गहराई बताने में असफल नजर आते है जिसकी उम्मीद खुद उन्होंने फिल्म बनाने के वक्त सोची होगी। एक ऐसा निर्देशक जो खुद मीडिया के हमलों का शिकार रहा हो और जिसके लिए मीडिया ने कभी बेहद शानदार लिखा हो वह उसकी गहराई इतने हल्के में बताए बात समझ में नहीं आती और लगता है रामू थोड़ा सा कहीं चूक गए,वरना मीडिया जगत की कड़वी हकीकत बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्म के रुप सामने आती। लेकिन यह एक उम्दा प्रयास है और फिल्म का क्लाइमेक्स सीन जिस अंदाज में सामने आता है वह शानदार है। लेकिन महिला पत्रकारों के लिए फिल्म में ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं था फिर भी गुल पनाग और नीतू चंदा ने बेहतर काम किया है। मीडिया में महिलाओं का दखल बड़ा है और वे बेहतर काम भी कर रहीं है लेकिन रामू इस बात को बताने में चूक गए से गलते है । मीडिया में आ रहे पतन को तो रामू ने बताने का प्रयास किया है लेकिन इसके कारणों को बताते तो कुछ और बात होती।

























(टाइम्स ऑफ इंडिया,दिल्ली,29.1.10)

इश्किया-फिल्म समीक्षा









(हिंदुस्तान,पटना,30.1.10)


गंदी गालियों और बोल्ड सीन का ‘इश्क़िया’

निर्देशक : अभिषेक चौबे
प्रोडच्यूसर : केतन मारू , रमन मारू और विशाल भारद्वाज
लेखक : विशाल भारद्वाज, सबरीना धवन , अभिषेक चौबे
कलाकार : नसीरुद्दीन शाह, अरशद वारसी, विद्या बालन
संगीत : विशाल भारद्वाज
बैनर : शेमारू इंटरटेनमेंट

फिल्म ‘इश्क़िया’, अपनी बोल्डनेस, शानदार पटकथा, विद्या बालन के संजीदा और बिंदास अभिनय और नसीर और अरशद के खिलंदड़ अंदाज से मिलकर बनी फिल्म है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे की यह पहली फिल्म है, रियलिस्टिक सिनेमा के दौर में ‘इश्क़िया’जैसी फिल्म के साथ वे बेहतर शुरुआत करते दिखाई दे रहे हैं। ‘इश्क़िया’बॉलीवुड की एक ऐसी गरम हवा है जिसके तपन से सेंसर बोर्ड ने इसे ए सटिफिकेट दिया है, लेकिन यह कुछ गालियों के शोर और कुछ बोल्ड सीन से परे भी बहुत कुछ है, नए अंदाज में। यह फिल्म बॉलीवुड में आ रहे लेखन के नए अंदाज की तरफ भी संके त करती है जो कुछ ज्यादा ही बोल्ड है। लेकिन विद्या और नसीर द्वारा संवाद इतने शानदार अंदाज में बोले गए हैं जो बोल्ड होते हुए भी एक खास प्रभाव छोड़ते है। फिल्म की कहानी में रोमांस, छल, धोखा और और दिल की इच्छाओं का ऐसा खेल है, इन सब से बॉलीवुड की इस नई गरम हवा का निर्माण हुआ है।

फिल्म में कृष्णा (विद्या बालन) एक ऐसी महिला है जिसके दिल में प्यार के जज्बात, बदले की भावना और बेहद शातिराना अंदाज है, जो कुछ रहस्यमय होने के साथ साथ लुभाने वाला भी है। खालूजान नसीरूद्दीन शाह और बब्बन अरशद ऐसे बदमाश है जो मुस्ताक यानी कृष्णा के पति की मदद से यूपी से भागकर नेपाल जाना चाहते है । वे कृष्णा के घर कुछ दिन के लिए रुक जाते है। खालूजान और बब्बन दोनों ही कृष्णा के सौन्दर्य के सम्मोहन में आ जाते है। इसी बात का फायदा उठाते हुए कृष्णा अपने एक गुप्त प्लान पर दोनों की मदद लेती है। बब्बन और कृष्णा में इसी बीच शारीरिक संबंध भी बन जाते हैं और इस बात को लेकर दोनों में मतभेद भी हो जाता है क्योंकि खुद खालूजान भी दिल से कृ ष्णा से प्यार करते थे। इसी बीच कहानी बड़ी तेजी से ट्विसट आता है। और बाद में पता चलता है कि कृष्णा अपने पति के धोखे का शिकार हुई थी और वह जिंदा है, जिसकी अपनी एक जातिगत सेना भी है। वह कृष्णा को फिर से मारने का प्रयास करता है लेकिन खालूजान और बब्बन ऐसे समय में कृष्णा की मदद करते है और उसे सही सलामत बचाने में सफल हो जाते हैं।जहां तक अभिनय की बात है तो नसीर ने अपने अंदाज में उम्दा काम किया है और बब्बन के रोल में अरशद ने खिलंदड़ अंदाज में बेहतर काम किया है। लेकिन विद्या बालन ने जिस अंदाज में में अभिनय किया है वह बेजोड़ है और वास्तव में फिल्म में उनका रोल बेहद दमदार है। परिणीता के और पा के बाद विद्या के लिए यह एक बेहद खास फिल्म है और जिस बिंदास अंदाज से उन्होंने फिल्म में चरित्र को जिया है उसमें एक स्त्री के दिल के जज्बात, उसका रहस्यमय होना और खूबसूरत हुस्न को बेजोड़ संगम नजर आता है। फिल्म में वे जिस कातिलाना और मनमोहक अंदाज में नजर आई है वह बेहद शानदार है। दिल तो बच्चा है, और इब्ने बतूता जैसे खूबसूरत जैसे गीत इस फिल्म की जान हैं।जहां तक फिल्म के लेखन की बात है तो फिल्म की पटकथा चुस्त है लेकिन कहानी की डिमांड के नाम गालियों का बेखौफ इस्तेमाल जिस तरह से किया गया है, उससे बचा जा सकता था। फिल्मकार अपनी बात को सिनेमाई भाषा में कुछ और भी रूप दे सकते थे। कुछ अनकहीं बातें कभी कभी गालियों के शोर से ज्यादा प्रभाव डालती है लेकिन आजकल के लेखक की देव डी से प्रेरित लगते है। ऐसा लगता है रियलिस्टिक सिनेमा के नाम पर भाषा के नंगेपन पन पर बॉलीवुड के कुछ लेखक उतारु हो गए है। सबरीना,अभिषेक और विशाल ने जहां कुछ बेहतरीन संवाद फिल्म में लिखे हैं वहीं गालियों के शोर ने उनके लेखन पर सवाल ही उठा दिए हैं। संचार की अशाब्दिक भाषा का इस्तेमाल कुछ स्थानों पर निर्देशक ने किया होता तो बात और दमदार बन सकती थी। भाषा के देसीपन की ठसक और मिठास का संगम दिखाना था तो कुछ मूक शब्दों का प्रयोग भी किया जा सकता था। खैर कुछ सीन आपकी आंखो को खटक सकते है, कुछ संवाद आपके कानों को भी न जचें लेकिन हिन्दी सिनेमा में आ रहे नए लेखन के इस बदलाव से आप आंखे नहीं बंद कर सकते। मॉस सिनेमा नहीं एक खास दर्शक वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई कम बजट की बेहतरीन फिल्म है जिसे सिनेमा की समझ रखने वाले दर्शक बेहतर समझ पाएंगे।
(राजेश यादव,दैनिक भास्कर,30.1.10)































(टाइम्स ऑफ इंडिया,दिल्ली,29.1.10)

















(हिंदुस्तान,पटना,29.1.10)

"स्ट्राइकर" यू-ट्यूब पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म















(हिंदुस्तान,पटना,29.1.10)

दर्शक धर्मनिरपेक्ष होते हैं

समाज के संकरे गलियारों में कुछ गैरजवाबदार परंतु खतरनाक साबित होने वाली फुसफुसाहटें गूंजती रहती हैं। अनेक अफवाहों का भी जन्म होता है और इनके बार-बार दोहराए जाने से ये सच का भ्रम भी पैदा करती हैं। झूठ के कई चेहरे होते हैं और सच हमेशा नंगा होता है। हिटलर के प्रचार मंत्री गोएबल्स ने झूठे प्रचार को नई ऊंचाई देने का प्रयास किया था। भारत के कुछ नेता गोएबल्स को अपना आदर्श मानते हैं। इन फुसफुसाहटों ने एक खतरनाक सवाल को जन्म दिया है कि क्या हिंदुस्तानी दर्शक अब धर्मनिरपेक्ष नहीं रहा? किसी दल के अखबार में कुछ इस आशय की बात है कि करण जौहर कश्मीर विस्थापितों पर ‘माय नेम इज कौल’ क्यों नहीं बनाते? निवेदन है कि फिल्मकार अशोक पंडित कश्मीर से विस्थापित पंडितों पर फिल्म बना चुके हैं और इस मानवीय त्रासदी पर अनेक फिल्में बनाई जा सकती हैं और बनाई जानी चाहिए। जो लोग कश्मीरी पंडित विस्थापितों से सहानुभूति रखते हैं, वे इस समस्या पर बनी फिल्म देखने नहीं गए। असल मुद्दा यह है कि किसी फिल्मकार को क्या बनाना चाहिए, इसके लिए कोई बाध्य नहीं कर सकता। विषय का चयन व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है। ‘माय नेम इज कौल’ भी बनना चाहिए, परंतु ‘माय नेम इज खान’ पर एतराज नहीं उठाया जा सकता और फिल्मों पर किसी किस्म के फतवे या एतराज जायज नहीं हैं। फिल्म देखे बिना, केवल नाम के कारण अफवाह उड़ाना गहरे पैठी हुई अर्थहीन नफरत और पूर्वग्रह ही प्रदर्शित करती है। वर्ष 2000 में सात जनवरी को आमिर अभिनीत ‘मेला’, 14 जनवरी को नवागंतुक ऋतिक रोशन की ‘कहो न प्यार है’ और 21 जनवरी को शाहरुख की ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ प्रदर्शित हुई थी। केवल ऋतिक की फिल्म सफल रही क्योंकि दोनों खान फिल्में दर्शक को ऊबाऊ लगीं, परंतु फुसफुसाहटों के नाग लहराए और प्रचारित किया गया कि खान किले में हिंदू सितारे की सेंध। यह अत्यंत भ्रामक प्रचार था। राज कपूर और दिलीप कुमार की भी प्रतिद्वंद्विता रही, परंतु उस दौर में इसे हिंदू बनाम मुस्लिम सितारा युद्ध नहीं माना गया और इस तरह की सोच ही उस सहिष्णु समाज में मौजूद नहीं थी। आज की खंडित सोच समाज की सतह पर परिवर्तन का झाग है, समाज के तल में धर्मनिरपेक्षता के मूल्य जस के तस कायम हैं। अतिवादी शक्तियां चाहे किसी भी धर्म की हों, एक-दूसरे की सहायक और पूरक हैं क्योंकि उनके निजी स्वार्थ समान हैं। फिल्म उद्योग और फिल्म दर्शक हमेशा धर्मनिरपेक्ष रहे हैं क्योंकि मुस्कान और आंसू का कोई धर्म नहीं होता। ‘हिंदू राज कपूर’ के सृजन के संबल रहे हैं ख्वाजा अहमद अब्बास, नरगिस और ध्वनि निर्देशक अलाउद्दीन खान और मुसलमान मेहबूब खान की ‘मदर इंडिया’ के लेखक गुजराती हिंदू रहे हैं, कारदार और कौल मित्र रहे हैं। सलीम खान का परिवार धर्मनिरपेक्षता की सबसे बड़ी मिसाल है, जिसमें सभी धर्मो के तीज-त्यौहार उत्साह से मनाए जाते हैं। सलमान का चैरिटी फाउंडेशन धर्म देखकर मरीज की मदद नहीं करता। आमिर खान ने अपने हिंदू सचिव के इलाज पर लाखों रुपए खर्च किए हैं। भारतीय फिल्मों के सबसे अधिक लोकप्रिय भजन मुसलमान शायरों ने लिखे हैं, मुसलमान संगीतकार और गायकों ने गाए हैं। दरअसल इस उद्योग में प्रतिभा ही असली ईमान है। ‘मुसलमान दिलीप कुमार’ ने अपनी पहली निर्माण की हुई फिल्म ‘गंगा-जमुना’ भोजपुरी भाषा में बनाई है और शकील ने लिखा है, ‘मनवा मां कसक होइबे’। सभी धर्मां को मानने वाले दर्शक सिनेमाघर में घुसते ही मनोरंजन मजहब के कायल हो जाते हैं और उनकी जुबान भी आंसू और मुस्कान ही होती है। दर्शक का व्यवहार घर, सड़क, संसद में अलग-अलग होता है परंतु सिनेमा में उसे चाहिए दिल को छूने वाली बात।‘मुसलमान शाहरुख’ और ‘हिंदू करण जौहर’ अंतरंग मित्र व साझेदार हैं और उन्होंने साझेदारी में बनाई है ‘माय नेम इज खान’, जो मूलत: महज प्रेम कहानी है। नायक अमेरिका के राष्ट्रपति से मिलकर कहना चाहता है कि आतंकवाद मजहब का मसला नहीं है। ज्ञातव्य है कि आधुनिक आतंकवाद का जन्म अमेरिका द्वारा इजराइल की स्थापना से हुआ है।

दर्शक पर किसी प्रचार और प्रोपेगंडा का असर नहीं होता, क्योंकि उसका दिल है हिंदुस्तानी।

(जयप्रकाश चौकसे,दैनिक भास्कर,दिल्ली,29.1.10)

फिल्में दूर करेंगी एक्जाम फीवर

बोर्ड परीक्षाएं सिर पर हैं और ऐसे में बच्चों को किताबों में डूबने के साथ-साथ फिल्म देखने के लिए प्रेरित किया जाए तो पहली नजर में तो हम और आप यही कहेंगे कि अब तो परिणाम भगवान भरोसे ही है। यहां माजरा कुछ और ही है और फिल्म देखने की नसीहत खुद केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के काउंसलर ही दे रहे हैं।

यह फिल्म परीक्षा के पहले और बाद में छात्रों के काम आएगी। परीक्षार्थियों को तनाव प्रबंधन व अध्ययन तकनीक का पाठ वाली इस शॉर्ट फिल्म में बच्चों को योगा, खानपान व खेलकूद के लिए भी प्रेरित किया गया है। बोर्ड परीक्षा से पहले उत्पन्न होने वाले तनाव का भूत भगाने के लिए सीबीएसई काउंसलरों के समूह एक्सप्रेशन इंडिया ने ‘स्माइल योर वे थ्रू एग्जाम’ नामक फिल्म का नया रूप तैयार किया है। फिल्म के पहले हिस्से में ‘अडंरस्टैडिंग एंड मैनेजिंग स्ट्रेस’ दिया गया है जिसमें तनाव को समझने और उससे जूझने की जानकारी को संकलित किया गया है तो ‘इनहांसिंग स्टडी स्किल’ केदूसरे हिस्से में विषय विशेषज्ञों ने टिप्स बताए हैं।

खासकर इसमें बच्चों को एग्जाम के डर से बचने के लिए वास्तविक अनुभवों को टिप्स के मार्फत समझाया गया है। इतना ही नहीं ‘एग्जामिनेशनस स्ट्रेस - ए नेचुरल फीलिंग लेट्स लर्न टु डील विद इट’ नाम से एक बुकलेट भी इस समूह ने तैयार की है। फिल्म में एक महीने, एक सप्ताह, एक दिन पहले की तैयारी की जानकारी को पिरोया गया है। साथ ही समय प्रबंधन के विषयावार लर्निग टिप्स शामिल किए गए हैं।

सीबीएसई काउंसलर व एक्सप्रेशन इंडिया की सदस्य गीताजंलि कुमार ने बताया कि फिल्म व बुकलेट को प्रैक्टिकल व अध्ययन तकनीक पर आधारित बनाया गया है। बुकलेट में तनाव को समझने, बचाव, स्वस्थ रहन-सहन, अध्ययन टिप्स, टाइम मैनेजमेंट, खास विषयों की तैयारी टिप्स, भाषाओं के लिए तैयारी के इत्यादि टिप्स, मन को शांत रखने के मंत्र, क्या करें क्या न करें, अभिभावकों की भूमिका, एग्जाम के दिन क्या करें, प्रश्नपत्र को कैसे हल करें, स्ट्रेस कितने प्रकार का होता है जैसी जानकारियों को संकलित किया गया है। गीताजंलि कुमार ने बताया जो टिप्स शामिल किए गए हैं वह बच्चों से बात करके ही तैयार किए गए हैं जिससे बच्चों की परेशानी को समझा जा सके।

परीक्षा में छात्रों को बेहतर प्रदर्शन और तनाव से निबटने के लिए इस शॉर्ट फिल्म के माध्यम से स्कूली बच्चे न केवल परीक्षा के तनाव को झेलने के लिए तैयार होंगे बल्कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के तरीके भी सीख पाएंगे। बोर्ड परीक्षाओं से पहले सीबीएसई वेबसाइट पर भी इसे अपलोड करने पर विचार किया जा रहा है। फिल्म से व्यावहारिक रूप से तनाव को दूर करने की आसान तकनीकों से बच्चे रूबरू होंगे। इतना ही नहीं फिल्म मंे अभिभावकों को भी एक सलाहकार के तौर पर दिखाया गया है। काउंसलरों का कहना है कि इस फिल्म से छात्रों को काफी फायदा होने की उम्मीद है।
(दैनिक भास्कर,दिल्ली,29.1.10)

Thursday, January 28, 2010

शादीशुदा पर फिदा कंवारी हीरोइनें

फिल्म जगत की चर्चित शख्सियतों मसलन शबाना आजमी, हेलेन, महिमा चैधरी, श्रीदेवी, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी, स्मिता पाटील, सारिका या हॉलीवुड की अदाकारा एंजेलिना जोली आदि के बीच क्या समानता ढूंढ़ी जा सकती है? अगर परदे पर निभाए गए किरदारों की पड़ताल करें तो निश्चित ही विविधता दिखाई देगी। गुजरे जमाने की फिल्मों में कैबरे डांसर या वैम्प की भूमिका में नजर आने वाली हेलेन से लेकर समानांतर भूमिका की मुहिम से जुड़ी रही स्मिता पाटील या विगत तीन दशकों से अधिक समय से मुख्य तारिका से लेकर चरित्र भूमिकाओं में दिखाई देने वाली हेमा मालिनी दिख सकती हैं। मगर अपने व्यक्तिगत जीवन में इन्होंने अपने जीवनसाथी चुनने के मामले में जो निर्णय लिए, उनमें वह एक ही पटरी पर खड़ी दिखती हैं। इन सभी ने ऐसे पतियों को चुना, जो पहले से शादीशुदा थे। इनमें से कई की संतानें भी बड़ी हो चुकी थीं। शबाना के पति जावेद अख्तर हों, हेलेन के पति चर्चित पटकथा लेखक सलीम खान हों, हेमा मालिनी के पति धर्मेद्र हों, महिमा चौधरी के आर्किटेक्ट पति बॉबी मुखर्जी हों, श्रीदेवी के पति बोनी कपूर हों या करिश्मा के पति संजय कपूर या हाल में परिणयसूत्र में बंधी शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ही क्यों न हों। ये सभी पुरुष पहले से शादीशुदा थे। लोगों को याद होगा कि हेमा मालिनी द्वारा धर्मेद्र से की गई शादी का मसला उन दिनों लोकसभा के शून्यकाल में भी उछला था। अभी इस मसले पर अधिक बात न भी करें कि इनके इन रिश्तों ने इनके पतियों की पहली पत्नियों के जीवन में किस किस्म के तनावों को जन्म दिया या इनके पतियों ने किस तरह लंबे समय तक दोनों के साथ रिश्ता बनाए रखा- जैसे बोनी कपूर के श्रीदेवी के साथ संबंध के चलते उनकी पहली पत्नी मोना किस तरह आहत थीं और बीमार रहने लगी थीं या राज कुंद्रा की पहली पत्नी ने अपनी गृहस्थी तोड़ने के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया, तब भी यह मसला गौरतलब है कि परदे पर उन्मुक्त, स्वच्छंद, बिंदास और यहां तक कि नारी हकों के लिए पैरोकार नजर आने वाली इन अभिनेत्रियों ने अपने निजी जीवन में किसी की दूसरी पत्नी होना कबूल किया। इस तरह यह कहा जा सकता है कि कम से कम शादी और वैवाहिक जीवन के मामले में फिल्मी दुनिया की हस्तियों और समाज के दूसरे लोगों के जीवन में काफी कुछ समानता नजर आ सकती है। रील लाइफ और रियल लाइफ के बीच का जो अंतराल है, वह इन सितारों के व्यक्तिगत जीवन में बखूबी दिखता है। फिल्मी दुनिया की ये तारिकाएं समाज की औसत स्त्री के मूल्यों से आगे बढ़ी नहीं दिखतीं। ध्यान देने लायक बात है कि सिने तारिकाओं द्वारा शादीशुदा पुरुषों को चुनने के जितने उदाहरण मिलते हैं, क्या उतने ही उदाहरण कुंवारे सिनेस्टार्स द्वारा शादीशुदा स्ति्रयों के साथ वैवाहिक जीवन में प्रवेश के मिलते हैं? निश्चित ही नहीं। इस मामले में चाहे सिनेस्टार्स हो या राजनेता हों या अन्य सार्वजनिक शख्सियत हो, इनके बीच बहुत कम अंतराल दिखता है। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन और उनकी पत्नी अनुराधा बाली के विवाह का प्रसंग भी काफी समय चर्चा में रहा। चंद्रमोहन के साथ रिश्ता बनाते वक्त अनुराधा ने इस बात की चिंता नहीं की कि वह पहले से शादीशुदा है और उसकी संतानें भी बड़ी हो चुकी हैं। महज शादी के लिए धर्म बदलने से भी उन्हें कोई गुरेज नहीं हुआ। फिल्म के परदे पर नायक और नायिका खुद को कैसे प्रस्तुत करते हैं, इससे उनके निजी जीवन की सोच और मानसिकता का कोई लेना देना नहीं होता है, यह तो सभी जानते हैं। वे वही करते हैं, जो निर्देशक उनसे करवाता है। वैसे दूर से उनकी दुनिया आम समाज की दुनिया से अलग ही नजर आती है। पता नहीं किन मामलों में कितनी समानता है या कितनी असमानता है, लेकिन कम से कम एक मामले में तो वे समाज में व्याप्त मानसिकता के परिधि को लांघ नहीं पाए हैं। वह है नायक-नायिकाओं के अपने जीवन साथी के चुनाव का मसला। हर सिनेमा की अंतर्वस्तु समाज का दर्पण हो, यह जरूरी नहीं है, कुछ तो कोरे कल्पना पर आधारित भी हो सकते हैं। इसी तरह नायक-नायिका का जीवन समाज के स्त्री-पुरुष के जीवन से हर मामले में मेल खाए, यह जरूरी नहीं है। मामला यह नहीं है कि दूसरी या तीसरी शादी कोई करे या नहीं, बल्कि समान पैमाने का है। आखिर क्यों आज भी महिलाओं के लिए दूसरी या तीसरी शादी करना आसान नहीं है, जबकि पुरुष के लिए आसानी से संभव है। कई बार यह भी पाया जाता है कि अपने पूर्व पति से अलग हो चुकी महिलाओं के साथ दूसरे पुरुष भावनात्मक संबंध तो बना लेते हैं, लेकिन शादी कर लेने से बचते हैं। इससे सामाजिक मनोवैज्ञानिक कारणों पर हो सकता है अलग-अलग लोगों का अलग-अलग जोर हो, लेकिन यह तथ्य कम से कम सभी स्वीकारेंगे कि स्त्री-पुरुष दोनों के लिए शादी को लेकर अलग-अलग मान्यताएं मौजूद हैं। हमारे समाज में अधिकतर इलाकों में पुरुषों की दूसरी शादी होने में कोई मुश्किल नहीं आती है, चाहे वह किसी भी जाति-धर्म से संबंधित हो, लेकिन अधिकतर स्ति्रयों को यदि दूसरी शादी करनी है तो इतना आसान नहीं है। आज के समय में यह तो नहीं कहा जा सकता है कि औरत दूसरी शादी करती नहीं है, क्योंकि पढ़े लिखे मध्यवर्ग में लोग मर्जी से ऐसा कर रहे हैं, लेकिन वे अब भी अपवाद ही दिखते हैं। कुछ जनजातियों में ऐसा आम होता है, लेकिन शेष समाज में ऐसे उदाहरण कम नजर आते हैं। मौजूदा हालात में स्त्री के लिए गोरेपन तथा पहली बार शादी अच्छा स्थान रखता है। कुछ महिलाएं अपनी इस दोयम स्थिति को इतनी आत्मसात किए रहती हैं कि मजाक में खुद कहती हैं कि ठोकर खा चुका है तो पांव जमीन पर रहेंगे या अपनी दूसरी बीबी से अपेक्षा नहीं पालेगा, मेच्योरिटी आ गई होगी, लेकिन किसी भी कारण को पर्याप्त वही आधार नहीं माना जा सकता है। कई कारण और समाज में व्याप्त भेदभावपूर्ण स्थिति और सोच का ही परिणाम होगा कि पुरुष कितनी भी शादी या संबंध के बाद भी पाक ही माना जाए और औरत नापाक हो जाए। यह भी ध्यान देने लायक है कि लौकिक अर्थो में मर्यादित कहा जाने वाला पुरुष अगर कभी उच्छृंखल हो जाए, तब भी उसकी मर्यादा अक्षुण्ण रहती है। हमारे समाज में पुरुषों के अपनी पत्नियों के बहनों के साथ हंसी-मजाक से बढ़कर आगे के रिश्तों को तो वैधता मिली हुई है और यह सहजबोध आम है कि वह तो आधी घरवाली होती यह बात भी देखने में आती है कि अगर पहली पत्नी गुजर जाए तो मां-बाप भी उम्र के अंतर पर गौर किए बिना अपने दामाद से अपनी अविवाहित छोटी बेटी की शादी कराने में संकोच नहीं करते। (दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,28.1.10 में यथाप्रकाशित। लेखिका अंजलि सिन्हा स्त्री अधिकार संगठन से जुड़ी हैं।)

डॉन-2 में भी दिखेंगी प्रियंका




(नई दिल्ली,दिल्ली,28.1.10)

Tuesday, January 26, 2010

अक्कीनेन्नी पुरस्कार लता को

आँध्र के मशहूर अभिनेता थे अक्कीनेन्नी



















(चित्रःहिंदुस्तान लाइव से साभार) (हिंदुस्तान,पटना,गणतंत्र दिवस,2010)

प्रीति जिंटा के दो शो जल्द ही टेलीविजन पर




(हिंदुस्तान,पटना,गणतंत्र दिवस,2010)

बॉलीवुड के पद्म



(नई दुनिया,दिल्ली,26.1.10)

मिले सुर मेरा तुम्हारा......

(नई दुनिया,दिल्ली,गणतंत्र दिवस,2010)

The Power of One-ness : Phir Sur Mil Gaya

Bachi Karkaria


Phir goosebumps. Remember the words that had bonded the nation all those years ago: Miley sur mera tumhara, toh sur baney hamara That was when the country was trapped in IMF loans, public sector bunglings and the cliche of national integration.
Indians needed the real thing, and it was provided by Doordarshan, hitherto associated only with the contrived manifestations thereof. Kailash Surendranaths hearttugging , eyes-misting , 16-minute film was launched without fanfare on August 15, 1988, and quickly slipped under the nations skin and into its bloodstream.
The 60th anniversary of the republic finds India on a completely different trajectory. Unleashed , unstoppable, ready to become the third largest economic superpower by 2032, Bharat is already well on the way to being mahaan . So why would we need a revival of that old booster shot
The answer rides on the wings of the old haunting melody, and the same nine words, but entirely re-filmed . Phir Miley Sur records the new beats of India and it is sung by 69 icons instead of the original 26. Phir Miley Sur , presented by The Times of India , and supported by Vodafone , Kingfisher Airlines and Taj Hotels, was launched on Monday the eve of the 60th Republic Day by Amitabh Bachchan. If Delhis fog prevented the I& B minister, Ambika Soni from doing the honours as scheduled, it was arguably the triumph of fitness over form.
For, not only does the Big B represent Hindi cinema, the countrys biggest unifier , he was also the only icon from the original video to figure in the new one. Not just that, he is the only nonsinger who has actually sung the opening bars himself, and then slipping his hands into his pockets slipped into his unmistakable oratory. Theres more thats representative . Bachchan is there, this time with Abhishek and Aishwarya. It is a continuum of the patriotism parampara and perhaps a link into Phir Sur Miley , whenever that is made to record the next spike in the India balance sheet. Louis Banks, who arranged the music for this film, is there with his son Gino; Amjad Ali Khan with Aman and Ayan; Pandit Shiv Kumar Sharma with Rahul; Zakir Hussain is there with his brothers Taufiq and Faizal Qureshi and his eight tablas; L Subramaniam is en famille. And Deepika Padukone takes the place of her badminton ace father as she sings in the rain, thankfully without getting her clothes wet. Its not that Bollywood.
Phir may have the same words but it is palpably, six packs-ly different. You can feel it in the cyber rush of A R Rahmans finger board, unveiled here for the first time, in the throb of Shankar Ehsan Loy, in the musical tandava of Shivamani and the electronic twang of the instruments. Even the unsouped-up sitar has Anoushka Shankars burgundy nails careening in controlled frenzy along the strings. Phir is more Nationalism With Attitude than retro remix. Whether it is the packed power of Shah Rukh Khan against the newest icon of new India, the Bandra Worli Sea Link, Amir Khan slyly inserting the Aiye from Aati Kya Khandala into the lyrics, a wonderfully touching cameo of Salman singing with deaf children in sign language, Shahid Kapoor in Chance Pe Dance rock star mode.
The timeless India of its religions, its monuments, its languages is as much on show as Rau Sahibs stunning photography unfolds phir sey. .
The sports icons take over and then hand the baton to the defence services as the last bars of the national anthem work their unfailing magic. Its impossible to remain unmoved. You can check it for yourself on Zoom today, and clear for yourself the doubts expressed by one cynic who had asked its CEO, Suresh Bala, Yeh item number key channel par Mother India kaisey

(टाइम्स ऑफ इंडिया,दिल्ली संस्करण,26.1.10)

शाहरुख द क्रेटर




















(नई दुनिया,दिल्ली,1.2.10) (नई दुनिया,दिल्ली,26.1.10)

Sunday, January 24, 2010

अ वेडनेसडे की लीड कास्ट फिर कैमरे के सामने



(हिंदुस्तान,पटना,20.1.10)

अनिल कपूर बने राष्ट्रपति


(हिंदुस्तान,पटना,20.1.10)

कमीने को हटाने पर सेंसर बोर्ड को नोटिस


(हिंदुस्तान,पटना,20.1.10)

दादा साहब फाल्के पुरस्कार कैमरामैन वी.के.मूर्ति को



















(नई दुनिया,दिल्ली,30.1.10) (हिंदुस्तान,पटना,20.1.10)

शिल्पा की नज़र में शिवसेना सनकी





(हिंदुस्तान,पटना,23.1.10)

नसीर जैसे कलाकार की बात ध्यान से सुनी जानी चाहिएः अमिताभ




(हिंदुस्तान,पटना,23.1.10)

वीरः फिल्म समीक्षा


(नई दुनिया,दिल्ली,23.1.10)

(हिंदुस्तान,पटना,23.1.10)

ओमपुरी की जीवनी लीक होने से ख़फ़ा हैं नंदिता




(हिंदुस्तान,पटना,23.1.10)

जेसिका की भूमिका निभाएंगी रानी मुखर्जी




(हिंदुस्तान,पटना,23.1.10)

भारत कुमार ने 29 साल बाद चलाई कलम





(हिंदुस्तान,पटना,24.1.10)

देवदास के मुहूर्त




(हिंदुस्तान,पटना,22.1.10)

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार-2008

(नई दुनिया,दिल्ली,24.1.10)




(हिंदुस्तान,पटना,22.1.10)

Thursday, January 21, 2010

"तेरा क्या होगा जॉनी" सिनेमा हॉल से पहले इंटरनेट पर लीक

सुधीर मिश्रा की फिल्म में नील नितिन मुकेश हैं हीरो
Sudhir Mishras long-delayed film, Tera Kya Hoga Johnny, has been leaked on the internet. Starring Neil Nitin Mukesh, the slum movie has been uploaded on a video sharing website by unknown sources.
The team, as well as the industry, needless to say, is shocked. Mishra says that the version leaked on the internet is not the final copy and viewers should not succumb to the lure of watching it. My only request is that they should not watch this version . If you like my work, please respect it and see the complete and final version, he says. Taking the incident in their stride, Mishra and his team have begun legal action. The producers have filed a police complaint and the investigation has already begun. We now know that the videos were uploaded from a location in India. It is a serial crime and after thorough investigations, well make sure that appropriate action is taken against the criminal(s).Since Tera Kya Hoga Johnny has been to various film festivals in the last two years, does Sudhir Mishra think it was copied at one of the venues No, says Mishra. It is a raw version that has been released online. Please do not see it. Directors like Pritish Nandy have given strong reactions to the incident. Nandy tweeted, Sudhir Mishras new film, Ab Tera Kya Hoga Johnny is out on YouTube before release. Sick thing to do. To this, director Madhur Bhandarkar responded with, Almost 30 per cent of our film revenues are eaten by the piracy; its high time government gets some stringent laws... Piracy is increasingly becoming a threat to Bollywood . While leaked songs have been the norm for a while, of late, even movies are being uploaded on the net on the day of their release . Bollywood megastar Amitabh Bachchan , whose last outing Paa was leaked on the first day of its release last month on the s a m e v i d e o sharing site, says nothing can be done about piracy in India. This is one of the curses of latest technology. We asked them to remove Paa, but nothing was done. Sadly there is no way we can stop it, Amitabh said while promoting his upcoming movie Rann. Also starring Soha Ali Khan, Kay Kay Menon, Shahana Goswami and street child Sikandar as himself, Tera Kya Hoga Johnny was also to be dubbed in English for the international audience. Having already been screened at different festival circuits across the world, it was sitting in the cans since almost two years, awaiting a release. It was tentatively slated to release this year.
(देलही टाइम्स,21.1.10 में गरिमा शर्मा की रिपोर्ट)

Monday, January 18, 2010

विवादित फिल्म से सिखों में आक्रोश

1994 के ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार के संबंध में बीबीसी की एक फिल्म ने उन सिखों में जबरदस्त आक्रोश पैदा कर दिया है जो जरनैल सिंह भिंडरावाला को संत मानते हैं। ‘1984: ए सिख स्टोरी’ शीर्षक वाली डॉक्यूमैंट्री में भिंडरावाला को ओसामा बिन लादेन जैसा पेश किया गया है। ‘डेली मेल’ अखबार के मुताबिक सिखों का कहना है कि भिंडरावाला को फिल्म में गलत रूप में दिखाया गया है।
भारतीय इतिहास में विवादित शख्सियत भिंडरावाला को कुछ लोग सिखों के हितों की रक्षा के लिए लड़ने वाला शहीद मानते हैं जबकि कुछ उग्रवादी। गुरुद्वारों की परिषद के चेयरमैन डॉ. साधु सिंह ने कहा है कि कई दर्शक संत भिंडरावाला को बिन लादेन जैसा देख कर गुस्से में आ गए। फिल्म में उन्हें पगड़ी बांधे और बंदूक पकड़े दिखाया गया है। जो लोग सिखी के बारे नहीं जानते वे इससे गुमराह होंगे। अमरीका पर आतंकवादी हमले के बाद सिख हमलों का निशाना बने जबकि सिखों का लादेन से कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने कहा है कि फिल्म में सोनिया दयोल को हिंदुओं के साथ नाचते दिखाया गया है जैसे हिंदुओं और सिखों में कोई समस्या ही न हो जबकि सिख अभी भी यह महसूस करते हैं कि 1984 के हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा नहीं दी गई।
फिल्म में सोनिया दयोल की भावनात्मक भारत यात्रा को दर्शाया गया है जो यह जानने की कोशिश करती है कि इस तरह का हमला कैसे हुआ। बीबीसी को इस फिल्म के खिलाफ 52 शिकायतें मिली हैं जबकि टीवी स्टेशन ‘द सिख चैनल’ के मालिक दविंदर सिंह बल का कहना है कि उन्हें आठ हजार फोन आए हैं। अगर बीबीसी ने सिख भाईचारे की भावनाएं शांत न की तो सात लाख सिख बीबीसी को लाइसैंस फीस देनी बंद कर देंगे।
(दैनिक भास्कर,दिल्ली,18.1.10)

मोनिका को पिछले जन्म के राज पर भरोसा



























(हिंदुस्तान,पटना,18.1.10)

नेपाल में हिंदी फिल्मों का विरोध


(हिंदुस्तान,पटना,18.1.10)

कृष पार्ट 2:ऋतिक नायक,शाहरूख खलनायक


(नई दुनिया,दिल्ली,18.1.10)