स्वागत

Friday, January 1, 2010

Raat Gayi Baat Gayi:Reviews; रात गई बात गईःफिल्म समीक्षा


(नई दुनिया,दिल्ली,02.01.2010)
Film: Raat Gayi Baat Gayi
Cast: Rajat Kapoor, Vinay Pathak, Neha Dhupia
Genre: Drama
Direction: Saurabh Shukla
Duration: 2 hours
Critic's Rating: ***
Story: Rajat Kapoor and wife Iravati Harshe attend a party at night and wake up to a frosty morning. What has brought about the chill in the marriage? Did the husband have a one-night stand with the delectable Neha Dhupia? The husband can't remember....

Movie Review: Fundoo party at night. Fuzzy logic next morning. Commonplace situation, no? So, when was the last time you woke up to a grumpy spouse/partner, a splitting head and memory interrupted...All you remember of last night's wild party are stray vignettes of drooling over the dishy stand-out-in-the-crowd, following him/her, whiny dawg-like, and desperately trying your luck with your best pick up lines. Voila! One line seemed to have worked, for the last memory you have is of a remote corner and some rosy possibilities that may or may not have come true. Did they come true....So how do you resolve the mystery of the one-night stand?

Director Saurabh Shukla makes a sassy attempt to tell you how. Yet sadly, the film that begins so smartly -- great characterisations, witty dialogues, funky situation -- peters off into a somewhat pheeka climax, with our protagonists being forced to do an Akshay Kumar (hide in a closet). Now that's unwarranted because Raat Gayi... isn't supposed to be a run-of-the-mill comedy like De Dana Dan, is it? And awkward situations in slice-of-life cinema are generally resolved more realistically.

Nevertheless, the film does augur for interesting viewing, providing an opportunity for a roll call of the entire current art house ensemble cast. Rajat Kapoor and Iravati Harshe are the upmarket couple invited to a party full of stock people. There are the hosts, pseudo-intellectual writer Dilip Tahil and airhead wife Navneet Nishan, the soil-bound Vinay Pathak and his svelte missus, Anuradha Menon, the ekdum desi `Austraylian myte', Ranveer Shorey, the enigmatic artist, Aamir Bashir and the oomph factor, Neha Dhupia. Trouble begins when Rajat Kapoor has a drink too many and can hardly control his libido after spotting the mysterious single woman (Neha Dhupia) who agrees to play hide and seek with him in the overcrowded house. Nothing wrong with that, except that Rajat's a devoted husband and Dhupia's already got a boyfriend. Have the flirty twosome ended up jeopardising their core relationships? Did the one-night stand actually happen? Is Sex and the City more than a mere sitcom?

Watch out for some fine performances by the entire cast. Veterans like Rajat Kapoor, Vinay Pathak and Ranvir Shorey are eminently watchable as always. But it is Neha Dhupia who is fast emerging as the natty new wave girl with her newfound talent. Not forgetting her item numbers too which do set the mercury rising in mainstream masala. Don't go looking for a desi flavour of the screwball comedy, The Hangover and you might just enjoy this slightly heady potion too.
(टाइम्स ऑफ इंडिया,दिल्ली,01 जनवरी,2010)


रात की बात में कॉमेडी का तड़का
कलाकार: विनय पाठक, रजत कपूर, नेहा धूपिया, दिलीप ताहिल...
निर्माता: रजत कपूर और रंगीता नंदी
स्क्रिप्ट : सौरभ शुक्ला और रजत कपूर
डायरेक्टर : सौरभ शुक्ला
गीत-संगीत: अंकुर तिवारी
सेंसर सर्टिफिकेट: यू/ए
अवधि: 119 मिनट
हमारी रेटिंग:
इस फिल्म से पहले सौरभ शुक्ला 'मिथ्या' जैसी ऑफ बीट फिल्म बना चुके हैं। लगभग इसी टीम ने कम बजट में भेजा फ्राई जैसी सुपर हिट फिल्म भी बनाई। लेकिन एक बार फिर उसी टीम की बनाई गई यह फिल्म सिंगल स्क्रीन और फ्रंट क्लास दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरने का दम नहीं रखती। रजत, विनय और सौरभ की यह फिल्म सिर्फ उसी क्लास को पसंद आएगी, जो लीक से हटकर बनी ऑफ बीट फिल्मों के शौकीन हैं।

कहानी : एक रात की कहानी पर आधारित यह फिल्म तीन जोड़ों की दास्तान है। पेज थ्री पार्टियों के शौकीन सक्सेना साहब (दिलीप ताहिल) और उनकी वाइफ जौली (नवनीत निशान) की पार्टी में राहुल (रजत कपूर) अपनी वाइफ मिताली (इरावती) और बेटी के साथ आता है। इसी पार्टी में रजत का खास दोस्त अमित (विनय पाठक) अपनी खूबसूरत बीवी नंदी (अनुराधा मेनन) के साथ पहुंचता है। पार्टी में राहुल की मुलाकात काश (आमिर बशीर) से होती है, जो मिताली का पुराना दोस्त है। पार्टी के मेहमानों में एनआरआई बिजनेसमैन गैग्स (रणवीर शेराब) भी है, जो खुद को दूसरों से बिल्कुल अलग समझता है। देर रात पार्टी की मौज-मस्ती के दौरान राहुल की मुलाकात सोफिया (नेहा धूपिया) से होती है। कुछ देर तक दोनों साथ में ड्रिंक लेकर एक रूम में चले जाते हैं। अगले दिन राहुल को याद नहीं रहता कि उसकी रात कैसे और किसके साथ बीती। पार्टी में सोफिया के साथ बिताई रात की बात उस वक्त बिगड़ जाती है, जब इसका पता मिताली को चलता है।

डायरेक्शन : कम बजट में डायरेक्टर ने एक मजेदार फिल्म बनाई है। सिर्फ एक रात की पार्टी की कहानी में सौरभ ने हर पात्र से बेहतरीन काम लिया है। इसे सशक्त निर्देशन का कमाल ही कहा जा सकता है कि फिल्म देखते वक्त दर्शक पार्टी में पहुंचे हर मेहमान को अपने नजदीक महसूस करते हैं।

स्क्रिप्ट : स्क्रिप्ट में कई ऐसे मजेदार प्रसंग हैं, जो कहानी को और दिलचस्प व मजेदार बनाते हैं। सौरभ और रजत की लिखी इस स्क्रिप्ट की सबसे बड़ी खासियत यही है कि कहानी के हर छोटे-बड़े पात्र को कहानी का अहम हिस्सा बनाकर पेश किया गया है। वहीं, क्लाइमैक्स में विनय और नेहा की बेबसी को सटीक स्क्रिप्ट के दम पर बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है।

ऐक्टिंग : नेहा धूपिया इस फिल्म में अपनी पिछली फिल्मों के मुकाबले अलग लुक और रोल में नजर आई हैं। वहीं, 'भेजा फ्राई' के बाद रजत और विनय के बीच की केमिस्ट्री गजब की है। अनुराधा मेनन अपने रोल में जमी हैं, लेकिन रणवीर शेराब ना तो कहानी में फिट बैठते हैं और ना ही उनकी ऐक्टिंग में दम है।

म्यूजिक : फिल्म का टाइटिल ट्रैक 'रात गई बात गई' बेहतरीन बन पड़ा है। इस गाने का फिल्मांकन भी गजब है। जैज स्टाइल में फिल्म का संगीत और पार्टी के बीच चलता बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा बन पड़ा है। संगीत में ताजगी का एहसास है।

क्यों देखें : अगर आप कुछ नया देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको निराश नहीं करेगी। शक, टेंशन और मस्ती के माहौल में कॉमेडी का तड़का आपको लुभाएगा।

(चंद्र मोहन शर्मा,नभाटा,दिल्ली)

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः