स्वागत

Friday, December 3, 2010

"मर जावां गुड़ खा के" रिलीज

बॉलीवुड की नामवर शख्सियतों शक्ति कपूर, संजय मिश्रा, अमन वर्मा, उपासना सिंह, बॉबी डार्लिग के अभिनय के अलावा कोरियोग्राफर सरोज खान के नृत्य से सजी पंजाबी फीचर फिल्म मर जावां गुड़ खा के शुक्रवार को सिलवर स्क्रीन की शोभा बनने जा रही है। फिल्म प्रमोशन के लिए फिल्म के अभिनेता जिम्मी शर्मा और अभिनेत्री गुंजन वालिया वीरवार को यहां पहुंचे। मॉडल गुरु कोरियोग्राफर शुभम चंद्रचूड़ की अगुआई में यहां आयोजित प्रेसवार्ता में फिल्म अभिनेता जिम्मी शर्मा ने बताया कि रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म अन्य सभी पंजाबी फिल्मों से हट कर है। दर्शकों के लिए यह यादगार बनकर सामने आएगी। अभिनेत्री गुंजन वालिया ने कहा कि फिल्म वही होती है जो देखने वाले को इस तनाव भरे जीवन में कुछ सुकून प्रदान करे। इस फिल्म का फिल्मांकन पंजाब, मसूरी और मंुबई में किया गया है। एक अर्से के बाद पंजाबी कॉमेडियन मेहर मित्तल फिल्म में दिखाई देंगे। इसके अलावा गुरप्रीत घुग्गी भी खास भूमिका में हैं। संतोख सिंह के संगीत में सजी फिल्म में कुमार ने गीत लिखे हैं, जबकि मीका सिंह, मास्टर सलीम, नीरज श्रीधर, जसपिंदर नरुला, संतोख सिंह, जावेद अली, समांथा और सोनू कक्कड़ की आवाजों में गीत गाए गए हैं। आदित्य सूद के निर्देशन में बनी फिल्म को सुभाष घई के बैनर मुक्ता आ‌र्ट्स तले रिलीज किया जा रहा है।

पहली पंजाबी फिल्म से रुपहले पर्दे पर आ रहे जिम्मी शर्मा और गुंजन वालिया को मर जांवां गुड़ खा के से काफी उम्मीद है। फिल्म की प्रमोशन के लिए पटियाला आए इन नवोदित कलाकार ने अपने कुछ पल दैनिक जागरण के साथ साझा किए। भोली से मुस्कान बिखेरते हुए जिम्मी ने कहा कि कैमरे का सामना उनके लिए नया नहीं है। हां, इतना जरूर है कि यह उनकी पहली फिल्म है। 350 से अधिक पंजाबी वीडियो में अभिनय करने के बाद उन्हें यह फिल्म मिली है। मेरा यह सौभाग्य है कि छोटे पर्दे से निकल कर अब मेरी पहचान सिल्वर स्क्रीन पर भी होगी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में भी मेरे किरदार का नाम जिम्मी ही है। इसके अलावा बॉलीवुड के नामवर कलाकार शक्ति कपूर, अमन वर्मा और संजय मिश्रा भी इस फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। उनके साथ काम कर मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। करियर के शुरुआत में ही ऐसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करना सौभाग्य की बात है। इतना ही नहीं कोरियोग्राफर सरोज खान की डायरेक्शन में भी मैंने नृत्य की कई बारीकियां जानी। अभी एक और फिल्म के संदर्भ में बात चल रही है। आशा है आने वाले कुछ माह में यह फिल्म सेट पर चली जाएगी। वहीं गुंजन ने कहा कि बॉलीवुड हो या पॉलीवुड पंजाबियों की दोनों जगह पर बल्ले-बल्ले है। एयर होस्टेस की जॉब करते-करते सीरियल में अभिनय का आफर मिल गया। बस फिर क्या था एयर होस्टेस की जॉब को अलविदा कह कर अभिनय की राह पकड़ ली। सीरियल करते-करते पंजाबी फिल्म में अभिनेत्री बनने का मौका मिला। ये मेरे जीवन के यादगार पल हैं(दैनिक जागरण,पटियाला,3.12.2010)।

1 comment:

  1. इस पंजाबी फिल्म का बढिया पारिचय कराया अापने

    ReplyDelete

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः