स्वागत
Showing posts with label प्रतिभा सिहं. Show all posts
Showing posts with label प्रतिभा सिहं. Show all posts

Sunday, July 29, 2012

पिया के नगरिया




पिया के नगरिया, भोजपुरी निर्गुण, गायकः तृप्ति शाक्या, मृत्युंजय कुमार सिंह, मधुकर मिश्र एवं प्रतिभा सिंह, संगीतः ओम प्रकाश मिश्र एवं प्रदीप उर्मिल, गीतकारः प्रदीप मिश्र उर्मिल, कंपनी- सुर सौरभ इंडस्ट्री

Tuesday, May 22, 2012

'कलकतिया भउजी' में गायिका की भूमिका में प्रतिभा सिंह


भोजपुरी गायिका प्रतिभा सिंह फिल्म कलकतिया भउजी में गायिका की भूमिका अदा कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिलहाल उन्होंने छपरा के समीप तरइयां रामबाग गांव में अपनी दो दिन की शूटिंग आज रविवार 27 मई 2012 को पूरी की। शेष शूटिंग जल्द ही कोलकाता में होगी। इस फिल्म के निर्देशक हैं अशोक जायसवाल, जिन्होंने प्रतिभा सिंह के म्यूज़िक एलबम 'मेहरारू ना पइब' का निर्देशन किया है। प्रतिभा सिंह ने इसके पहले भी कई फिल्मों में अभिनय किया है जिनमें प्रमुख हैं भाई हो त भरत नियन, बहिना तोहरे खातिर। इस फिल्म में अनुराग नायक एवं मीरा नायिका की भूमिका में हैं। इंद्राणी सिंह एवं डाली आदि ने भी इसमें अभिनय किया है।