2003 में बीएनए से डिप्लोमा लेने के बाद आरिफ शहडोली ने राजधानी लखनऊ को अपना कर्मक्षेत्र बनाया। उन्होंने बच्चों को अभिनय के गुर सिखाये और बहुत से नाटकों में अभिनय के साथ निर्देशन भी किया। बीएनए से अभिनय सीखने वालों में से कम ही कलाकार होंगे जिनको विदेशी फिल्म में काम करने का मौका मिला होगा, लेकिन आरिफ अब वह हॉलीवुड के लिए निर्मित होने वाली अंग्रेजी फिल्म ‘एन अमेरिकन इन इण्डिया’ में मुख्य विलेन का किरदार निभा रहे हैं। इलाहाबाद में शूटिंग पूरी करने के बाद बुधवार को वह राजधानी में थे और बताया कि यह फिल्म अंग्रेजी भाषा में बन रही है, जिसके निर्देशक अक्सर इलाहाबादी है। फिल्म में हालीवुड के कलाकार एडर्वड मुख्य किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीएनए से डिप्लोमा लेने के बाद उनकी जिन्दगी में एक नया मोड़ आया, क्यों कि किसी भी अभिनय संस्थान में डिप्लोमा को महत्व ही नहीं दिया जा रहा था सभी लोग डिग्री मांगते थे। इस कारण बीएनए का डिप्लोमा बेकार हो गया। इसे लेकर उन्होंने आरटीआई के जरिये बीएनए से खूब सवाल जवाब भी किया, लेकिन अभिनय की क्षमता को बनाये रखा और संघर्ष जारी रहा, जिससे यह मुकाम मिला। आरिफ ने सुधाकर की फिल्म ‘धीर’, मणिरत्नम की फिल्म ‘रावण’ और राजा बुन्देला की फिल्म ‘सन आफ फ्लावार’ में महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। उन्होंने बताया कि हालीवुड की फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार करना उनकी जिन्दगी का एक पड़ाव है, जिससे निश्चित रूप से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गयी है और अब तकनीक पक्ष पर काम बचा है, फिर कुछ ही महीनों में पूरी दुनिया में फिल्म प्रदर्शित की जाएगी(आरिफ शहडोली,राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,27.5.11)
इस ब्लॉग पर केवल ऐसी ख़बरें लेने की कोशिश है जिनकी चर्चा कम हुई है। यह बहुभाषी मंच एक कोशिश है भोजपुरी और मैथिली फ़िल्मों से जुड़ी ख़बरों को भी एक साथ पेश करने की। आप यहां क्रॉसवर्ड भी खेल सकते हैं।
Showing posts with label फिल्म समाचार. Show all posts
Showing posts with label फिल्म समाचार. Show all posts
Friday, May 27, 2011
Tuesday, February 15, 2011
20 साल बाद आई हरियाणवी फिल्म
हरियाणा के लोगों के मनोरंजन के लिए करीब 20 साल बाद एक हरियाणवी फिल्म आ रही है। फिल्म मुठभेड़ ‘ए प्लान्ड एन्काउंटर’ का प्रीमियर सोमवार को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शालीमार मेगामॉल में किया गया। 
इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह सुरजेवाला, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव के.के. खंडेलवाल, सीएम के पूर्व ओएसडी डॉ. के.वी. सिंह व पंजाब वेलफेयर बोर्ड से विजय लक्ष्मी भादू मौजूद थीं। सुरजेवाला ने सरकार से मांग उठाई कि इस फिल्म को मनोरंजन कर से छूट दी जाए। खंडेलवाल ने कहा कि लंबे समय बाद हरियाणवी फिल्म आ रही है। 
हरियाणा ने देश को कई शायर और साहित्यकार दिए हैं। कई प्रसिद्ध अभिनेता भी हरियाणा से संबंध रखते हैं। फिल्म के निर्माता संजय शर्मा ने बताया कि फिल्म में मुकेश तिवारी और पूनम झावर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। संजय शर्मा ने खुद विलेन का रोल किया है। शर्मा ने बताया कि फिल्म के निर्देशक सूरज भारद्वाज हैं। फिल्म की कहानी ऐसे युवाओं पर आधारित है, जो राजनीति के कारण रास्ता भटक चुके हैं। 
यह एक ऐसे युवक की कहानी है, जिसे बलात्कार के झूठे केस में फंसा दिया जाता है। फिल्म की शूटिंग ज्यादातर हरियाणा में ही की गई है। कुमार मंगत ने भी फिल्म के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुकेश तिवारी इससे पहले अपहरण, गोलमाल, रिफ्यूजी व चाइना टाउन फिल्मों में भूमिका निभा चुके हैं। पूनम झावर ने मोहरा, आंच व मराठी फिल्मों में अभिनय किया है। एक्शन टीटू सिंह का है। इस मौके पर मुक्ता आर्ट्स से संजय घई व अन्य लोग उपस्थित थे। फिल्म में पांच गीत हैं। गौरतलब है कि लंबे अर्से पहले बनी हरियाणवी फिल्म चंद्रावल हरियाणा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में सुपरहिट रही थी(अरविंद गोयल,दैनिक भास्कर,पंचकूला,15.2.11)।
दैनिक जागरण की रिपोर्टः
हरियाणवी फिल्मों के प्रशंसकों तथा हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है कि दो दशक के अंतराल के बाद एक बड़े बजट की नई हरियाणवी फिल्म सोमवार को रिलीज हो गई है। मुठभेड़ ए प्लांड एनकाउंटर नामक इस फिल्म को बॉलीवुड के कलाकारों और तकनीशियंस ने पेश किया है। फिल्म का प्रीमियर पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित शालीमार फेम सिनेमा में हुआ। इस इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव केके खंडेलवाल, पूर्व मंत्री शमशेर सिंह सुरजेवाला और मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह ने भी इस फिल्म का आनंद लिया। फिल्म के एक्शन सीन का निर्देशन टीटू सिंह ने किया है, जो मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के सहयोगी रहे हैं। फिल्म के निर्माता संजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणवी में यह पहली फिल्म है, जिसे बालीवुड के टेक्नीकल सहयोग से तैयार किया गया है। फिल्म के निर्देशक सूरज भारद्वाज ने कहा कि हरियाणवी सिनेमा का पनप न पाने का मुख्य कारण इसका आम आदमी के साथ जुड़ न पाना है। भारद्वाज के मुताबिक यह भावनात्मक फिल्म है। यह ऐसे युवाओं के बारे में है जो राजनीति के कारण रास्ता भटक चुके हैं। यह एक्शन से भरपूर फिल्म है। यही नहीं इसकी सारी शूटिंग भी हरियाणा में ही हुई है। यह एक ऐसे युवक की कहानी है जिसे बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाता है। निर्माता संजय शर्मा के मुताबिक यह फिल्म हरियाणवी सिनेमा के लिए एक आशा की किरण बन कर आई है। फिल्म का निर्माण एसएस फिल्म एंटरटेनमेंट और ओमकारा फेम कुमार मंगत ने किया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार गंदी राजनीति के जरिये युवाओं को गुमराह किया जाता है। फिल्म में मुकेश तिवारी, पूरम झावर, संजय शर्मा आदि कलाकारों ने काम किया है। मुकेश तिवारी फिल्म अपहरण, गोलमाल, रिफ्यूजी और चाइना टाउन जैसी फिल्मों के माध्यम से अपना लोहा मनवा चुके हैं। पूनम झावर ने मोहरा और आंच जैसी फिल्मों में काम किया है। पूनम मराठी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है। फिल्म के निर्माता संजय शर्मा इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे। निर्देशक सूरज भारद्वाज के मुताबिक यह फिल्म बनाना उनके लिए एक शानदार अनुभव था। उनका कहना है कि यह फिल्म हरियाणवी सिनेमा को दोबारा पटरी पर ले आएगी। फिल्म की शूटिंग हरियाणा के लोकेशंस पर पिंजौर, पंचकूला आदि में की गई है। टूरिस्ट कांप्लेक्स रेड बिशप में भी इसके कुछ दृश्य फिल्माए गए हैं। डबिंग और एडिटिंग मुंबई में की गई है।
दैनिक जागरण की रिपोर्टः
हरियाणवी फिल्मों के प्रशंसकों तथा हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है कि दो दशक के अंतराल के बाद एक बड़े बजट की नई हरियाणवी फिल्म सोमवार को रिलीज हो गई है। मुठभेड़ ए प्लांड एनकाउंटर नामक इस फिल्म को बॉलीवुड के कलाकारों और तकनीशियंस ने पेश किया है। फिल्म का प्रीमियर पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित शालीमार फेम सिनेमा में हुआ। इस इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव केके खंडेलवाल, पूर्व मंत्री शमशेर सिंह सुरजेवाला और मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह ने भी इस फिल्म का आनंद लिया। फिल्म के एक्शन सीन का निर्देशन टीटू सिंह ने किया है, जो मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के सहयोगी रहे हैं। फिल्म के निर्माता संजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणवी में यह पहली फिल्म है, जिसे बालीवुड के टेक्नीकल सहयोग से तैयार किया गया है। फिल्म के निर्देशक सूरज भारद्वाज ने कहा कि हरियाणवी सिनेमा का पनप न पाने का मुख्य कारण इसका आम आदमी के साथ जुड़ न पाना है। भारद्वाज के मुताबिक यह भावनात्मक फिल्म है। यह ऐसे युवाओं के बारे में है जो राजनीति के कारण रास्ता भटक चुके हैं। यह एक्शन से भरपूर फिल्म है। यही नहीं इसकी सारी शूटिंग भी हरियाणा में ही हुई है। यह एक ऐसे युवक की कहानी है जिसे बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाता है। निर्माता संजय शर्मा के मुताबिक यह फिल्म हरियाणवी सिनेमा के लिए एक आशा की किरण बन कर आई है। फिल्म का निर्माण एसएस फिल्म एंटरटेनमेंट और ओमकारा फेम कुमार मंगत ने किया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार गंदी राजनीति के जरिये युवाओं को गुमराह किया जाता है। फिल्म में मुकेश तिवारी, पूरम झावर, संजय शर्मा आदि कलाकारों ने काम किया है। मुकेश तिवारी फिल्म अपहरण, गोलमाल, रिफ्यूजी और चाइना टाउन जैसी फिल्मों के माध्यम से अपना लोहा मनवा चुके हैं। पूनम झावर ने मोहरा और आंच जैसी फिल्मों में काम किया है। पूनम मराठी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है। फिल्म के निर्माता संजय शर्मा इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे। निर्देशक सूरज भारद्वाज के मुताबिक यह फिल्म बनाना उनके लिए एक शानदार अनुभव था। उनका कहना है कि यह फिल्म हरियाणवी सिनेमा को दोबारा पटरी पर ले आएगी। फिल्म की शूटिंग हरियाणा के लोकेशंस पर पिंजौर, पंचकूला आदि में की गई है। टूरिस्ट कांप्लेक्स रेड बिशप में भी इसके कुछ दृश्य फिल्माए गए हैं। डबिंग और एडिटिंग मुंबई में की गई है।
Friday, January 14, 2011
फिल्म "परिवर्तन" पर विवाद
निर्माता अंजनी कुमार धानुका की फिल्म परिवर्तन में मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की भूमिका के दृश्यों पर सेंसर बोर्ड (कोलकाता) ने आपत्ति जतायी है। यह फिल्म 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद के चलते फिलहाल टाल दी गयी। यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो परिवर्तन अगले महीने रिलीज हो सकती है। इसमें मुख्यमंत्री की भूमिका त्रिदिव घोष व ममता की भूमिका अभिनेत्री शताब्दी राय ने निभायी है। इन कलाकारों के अलावा अभिनेता करण शर्मा, तापस पाल व आशीष विद्यार्थी भी अहम किरदार में हैं। इस सिलसिले में अंजनी कुमार धानुका ने कहा कि अपने जानते भर में हमने बेहतर फिल्म निर्माण किया है। यह मूल रूप से व्यावसायिक फिल्म है, लेकिन जब सेंसर बोर्ड ने कुछ दृश्यों पर सवाल उठाये हैं, तो उस पर विचार कर ही अब हम परिवर्तन को रिलीज  करेंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इस विषय पर कलाकारों से भी बातचीत की जायेगी, लेकिन निर्माता के रूप में मेरी जिम्मेदारी अधिक है। हम चाहते हैं कि परिवर्तन समय से रिलीज हो, ताकि दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच सकें। अंजनी कुमार धानुका के अनुसार फिल्म परिवर्तन से उन्हें काफी उम्मीदें हैं(दैनिक जागरण,कोलकाता,14.1.11)।
Tuesday, November 2, 2010
बीबीसी और रिलायंस बिग के बीच फिल्म निर्माण समझौता
बीबीसी अर्थ और अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट ने आज अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिए तीन फिल्में बनाने के लिए एक समझौते की घोषणा की।
दोनों कंपनियों की ओर से जारी किए गए एक वक्तव्य में कहा गया है कि तीनों फिल्मों 'वाकिंग विद डायनासोर्स 3डी', 'अफ्रीका 3डी' और 'लाइफ' का वितरण रिलायंस एंटरटेनमेंट की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहायक कंपनी आईएम ग्लोबल करेगी। बीबीसी वर्ल्डवाइड के प्रबंध निदेशक मार्कस आर्थर का कहना है कि रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के साथ समझौता करने के बाद बीबीसी अर्थ की 3डी फीचर फिल्में बनाने की महत्वाकांक्षा पूरी हो सकेगी।
'वाकिंग विद डायनासोर्स 3डी' का निर्माण 6.5 करोड़ डॉलर की लागत से होगा। लास एंजेलिस के पीयर डी लेस्पिनोइस इसका निर्देशन करेगे। 'अफ्रीका 3डी' का निर्माण 2.5 करोड़ डॉलर की लागत से होगा(दैनिक जागरण)।
दोनों कंपनियों की ओर से जारी किए गए एक वक्तव्य में कहा गया है कि तीनों फिल्मों 'वाकिंग विद डायनासोर्स 3डी', 'अफ्रीका 3डी' और 'लाइफ' का वितरण रिलायंस एंटरटेनमेंट की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहायक कंपनी आईएम ग्लोबल करेगी। बीबीसी वर्ल्डवाइड के प्रबंध निदेशक मार्कस आर्थर का कहना है कि रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के साथ समझौता करने के बाद बीबीसी अर्थ की 3डी फीचर फिल्में बनाने की महत्वाकांक्षा पूरी हो सकेगी।
'वाकिंग विद डायनासोर्स 3डी' का निर्माण 6.5 करोड़ डॉलर की लागत से होगा। लास एंजेलिस के पीयर डी लेस्पिनोइस इसका निर्देशन करेगे। 'अफ्रीका 3डी' का निर्माण 2.5 करोड़ डॉलर की लागत से होगा(दैनिक जागरण)।
Sunday, August 29, 2010
चाचा चौधरी बड़े पर्दे पर
 कंप्यूटर से भी तेज दिमाग वाले बच्चों के लोकप्रिय कॉमिक किरदार, चाचा चौधरी को आने वाले समय में बड़े पर्दे पर देखा जा सकेगा। डायमंड कॉमिक्स ने एक अमेरिकी फिल्म कंपनी के साथ इस संबंध में करार किया है। लाल पगड़ी वाले पुराने मध्यमवर्गीय परिवारों के इस हीरो पर करीब 60 लाख डॉलर [करीब 28 करोड़ रुपये] की लागत से थ्रीडी फिल्म बनेगी।
कंप्यूटर से भी तेज दिमाग वाले बच्चों के लोकप्रिय कॉमिक किरदार, चाचा चौधरी को आने वाले समय में बड़े पर्दे पर देखा जा सकेगा। डायमंड कॉमिक्स ने एक अमेरिकी फिल्म कंपनी के साथ इस संबंध में करार किया है। लाल पगड़ी वाले पुराने मध्यमवर्गीय परिवारों के इस हीरो पर करीब 60 लाख डॉलर [करीब 28 करोड़ रुपये] की लागत से थ्रीडी फिल्म बनेगी।डायमंड कॉमिक्स के अध्यक्ष गुलशन राय ने इसकी पुष्टि की। यह थ्रीडी फिल्म करीब डेढ़ से दो घंटे की होगी।' यद्यपि उन्होंने फिल्म के रिलीज होने के समय के बारे में कोई जिक्र नहीं किया।
डायमंड कॉमिक्स की अपने अन्य लोकप्रिय पात्रों बिल्लू, पिंकी, कैप्टन व्योम, छोटू लंबू और महाबली शाका को भी इंटरनेट, टीवी, मोबाइल के अलावा डायरेक्ट टू होम [डीचीएच] पर भी लाने की योजना है।
योजना के तहत कंपनी कॉमिक्स के इन किरदारों को डिजिटल पात्रों में बदलकर ऑनलाइन बेचने के साथ ही टेलीकॉम सेवाओं पर भी उपलब्ध कराएगी। गुलशन राय ने बताया, 'अभी हम 1974 से अब तक आई करीब तीन से चार हजार कॉमिक्स को डिजिटल कृति में बदल रहे हैं। इन डिजिटल कॉमिक्सों को पूरी दुनिया में गूगल और रेडिफ जैसी सभी वेबसाइटों पर केवल आधे डॉलर में [करीब 23 रुपये] बेचा जाएगा।
इसके अलावा कंपनी ने मोबाइल पर लोगों को कॉमिक्स पढ़वाने के लिए टाटा डोकोमो, बीएसएनएल और वोडाफोन जैसी मोबाइल सर्विस प्रदाता कंपनियों के साथ करार किया है। इंटरनेट पर ये कॉमिक्स संभवत: अगले महीने से उपलब्ध होंगी(जागरण डॉट कॉम,29.8.2010)।
Wednesday, August 25, 2010
मराठी फिल्म के 122 शो दिखाना हुआ अनिवार्य
 महाराष्ट्र सरकार ने मल्टीप्लेक्स मालिकों और मराठी फिल्म निर्माताओं के बीच झगड़ा बढ़ता देख पूरे विवाद को सुलझाने के लिए दस सदस्यीय समिति गठित करने की घोषणा ही है। इसके साथ ही अब महाराष्ट्र के सभी सिनेमाघर मालिकों को सालभर में मराठी फिल्मों के 122 शो दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। गृह मंत्री आरआर पाटिल से मंगलवार को मल्टीप्लेक्स मालिकों, फिल्म निर्माताओं और वितरकों ने मुलाकात की। इस शिष्ठमंडल में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रकाश चापलकर, अखिल भारतीय मराठी चित्रपट मंडल के अध्यक्ष विजय कोंडके, मराठी फिल्म निर्माता मच्छिंद्र चाटे, निलम शिर्के, अरुण कचरे, गृह विभाग की प्रमुख सचिव मेघा गाडगील और मुंबई, ठाणो व पुणो के पुलिस आयुक्त मौजूद थे।
महाराष्ट्र सरकार ने मल्टीप्लेक्स मालिकों और मराठी फिल्म निर्माताओं के बीच झगड़ा बढ़ता देख पूरे विवाद को सुलझाने के लिए दस सदस्यीय समिति गठित करने की घोषणा ही है। इसके साथ ही अब महाराष्ट्र के सभी सिनेमाघर मालिकों को सालभर में मराठी फिल्मों के 122 शो दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। गृह मंत्री आरआर पाटिल से मंगलवार को मल्टीप्लेक्स मालिकों, फिल्म निर्माताओं और वितरकों ने मुलाकात की। इस शिष्ठमंडल में मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रकाश चापलकर, अखिल भारतीय मराठी चित्रपट मंडल के अध्यक्ष विजय कोंडके, मराठी फिल्म निर्माता मच्छिंद्र चाटे, निलम शिर्के, अरुण कचरे, गृह विभाग की प्रमुख सचिव मेघा गाडगील और मुंबई, ठाणो व पुणो के पुलिस आयुक्त मौजूद थे।प्राइम टाइम में दिखाना ही होगा मराठी फिल्म : गृह मंत्री आरआर पाटिल ने विवाद सुलझाने के लिए भले ही मराठी फिल्म निर्माताओं और सिनेमाघर मालिकों के पांच-पांच लोगों की दस सदस्यीय समिति के गठन की घोषणा की मगर उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से प्राइम टाइम में मराठी फिल्म दिखाने का इस दौरान पक्ष लिया।
पाटिल ने दोपहर 12 से रात 9 बजे के किसी एक शो में मराठी फिल्म दिखाने का निर्देश मल्टीप्लेक्सों को दिया है। उन्होंने यह बात मल्टीप्लेक्सों पर छोड़ दिया है कि वे इस समयावधि के बीच कौन से शो में मराठी फिल्म दिखाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जो मल्टीप्लेक्स मराठी फिल्म दिखाने के राज्य सरकार के कानून का पालन नहीं करेंगे, उनके लाइसेंस का नूतनीकरण नहीं किया जाएगा।
तोड़फोड़ करने वालों से नुकसान भरपाई का निर्देश : पाटिल ने बताया कि मल्टीप्लेक्सों में तोड़फोड़ करने वालों से नुकसान भरपाई वसूलने का निर्देश संबंधित जिलाधिकारियों को दे दिया गया है।
उन्होंने लगे हाथ यह भी कहा कि कोई भी नेता मराठी के मुद्दे की आड़ में कानून हाथ में न ले।
बता दें कि इस बैठक में उपस्थित कई मल्टीप्लेक्स मालिकों ने प्राइम टाइम में मराठी फिल्म दिखाने पर हामी भरी, मगर साथ में यह भी कहा कि कई बार फिल्म देखने इतने कम दर्शक आते हैं कि लाइट और एसी का बिल तक भी टिकटी की बिक्री से नहीं वसूल होता है। महत्वपूर्ण है कि रविवार को शिवसेना प्रमुख ने मल्टीप्लेक्सों को मराठी फिल्मों को सस्ते दर पर दिखाने की चेतावनी दी थी। इस मुद्दे पर मंगलवार की बैठक में कोई हल नहीं निकला(दैनिक भास्कर,मुंबई,25.8.2010)।
Monday, August 9, 2010
13 अगस्त को रिलीज होगी डोगरी भाषा की पहली फ़िल्म
लंबे अंतराल के बाद फिल्म प्रेमियों को डोगरी फिल्म मां नी मिलदी देखने का मौका मिलने जा रहा है। यह डोगरी भाषा की पहली कलर फिल्म होगी। इससे पहले वर्ष 1966 में पहली डोगरी फिल्म गलां ओइयां बीतियां बनी थी। 13 अगस्त (शुक्रवार) को अप्सरा थियेटर में रिलीज होने वाली फिल्म की शूटिंग विजयपुर, सांबा, नड, मानसर, बिलाबर और मुंबई में हुई है। फिल्म के बनने में करीब छह महीने का समय लगा। डेढ़ वर्ष के बाद यह रिलीज होने जा रही है। फिल्म में स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलाग अमित चौधरी के हैं। इसका निर्देशन रूप सागर ने किया है। फिल्म के गानों को साधना सरगम और विनोद राठौर ने बोल दिए हैं। उन्होंने पहली बार कोई डोगरी गाना गाया है। फिल्म में मुख्य भूमिका अमित चौधरी, रितु मेहरा, शशि भूषण, सोनिया मेहरा, सुभाष जम्वाल, सपना सोनी, उषा सलाथिया, कर्ण जीत, जनक खजुरिया, रश्मिकांत खजुरिया, राज सिंह जम्वाल, जनक भारद्वाज, राजेंद्र नारंग, संजय शर्मा, टोटा जट्ट, मास्टर पारस, कनव, बेबी पराची वर्षा, पलवी, बंटी मल्होत्रा, मोहन सिंह, सलाथिया, उषा सलाथिया शामिल हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार अमित चौधरी की दो भोजपुरी फिल्में रंग भरते गंगा किनार व रंगीला बाबू इन दिनों चल रही हैं। वह पिछले 18 वर्षो से फिल्म उद्योग से जुडे़ हैं। उनके 35 से ज्यादा सीरियल प्रसारित हो चुके हैं। इनमें कुसम, काव्यांजलि, केसर, कुमकुम, कयामत, कभी आए न जुदाई, क्या हादसा क्या हकीकत आदि मुख्य हैं। रविवार को दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में अमित ने कहा कि वह दो और डोगरी फिल्मों के सक्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इसमें भी राज्य के कलाकारों को ही मौका मिलेगा। वह चाहते हैं कि डोगरी में अधिक से अधिक काम हो। वहीं, डोगरी संस्था के अध्यक्ष प्रो. ललित मगोत्रा ने कहा कि कई लोगों ने डोगरी फिल्म बनाने के प्रयास किए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। अमित ने यह फिल्म बना कर सराहनीय कार्य किया है। यह गौरव की बात है कि डोगरी भाषा में कोई फिल्म रिलीज होने जा रही है। हर डुग्गरवासी का फर्ज बनता है कि वे इस फिल्म को देखे, ताकि फिल्में बनने का सिलसिला जारी रहे। यह फिल्म हिमाचल व पंजाब में भी रिलीज की जा रही है। अगर आज पंजाबी की अलग पहचान है तो उसमें पंजाबी फिल्मों का विशेष योगदान है। जब दूसरी भाषाओं में फिल्में चल सकती हैं तो डोगरी क्यों नहीं?(दैनिक जागरण,जम्मू,9.8.2010)
Saturday, July 10, 2010
जागरण फिल्म फेस्टिवल आज दून विश्वविद्यालय में
दून के कला फिल्म प्रेमी आज से दून विश्वविद्यालय के सभागार में अर्थपूर्ण फिल्मों का लुत्फले सकेंगे। शनिवार से अपने शहर देहरादून में दैनिक जागरण की ओर से दो दिवसीय फिल्म समारोह आयोजित किया जा रहा है। पेयजल मंत्री प्रकाश पंत इसका उद्घाटन करेंगे। दर्शकों को सेलिब्रिटीज से विचार-विमर्श का भी मौका मिलेगा। देहरादून में होने वाले फिल्म समारोह में फिल्म निर्देशक सौरभ शुक्ला, तिग्मांशु धूलिया, राजा मेनन और अभिनेता विजय राज पैनलिस्ट के रूप में शामिल होंगे। जागरण फिल्म समारोह की खास बात यह है कि इसमें पांच वर्गो की खास 65 फिल्मों का चयन किया गया है। टोस्ट टू वुमन वर्ग में महिला मुद्दों पर आधारित फिल्में दिखाई जा रही हैं। वन फॉर द सिटी वर्ग में ऐसे फिल्म एक्टर, एक्ट्रेस या फिल्म निर्देशक की फिल्म का प्रदर्शन होगा जो शहर से जुड़ा है। वर्ल्ड क्लासिक श्रेणी में विश्व सिनेमा की उन सर्वकालिक श्रेष्ठ फिल्मों का प्रदर्शन होगा, जिनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान है। लाफिंग रॉयट श्रेणी में ऐसी हल्की फुल्की फिल्मों का प्रदर्शन होना है जो सार्थक हास्य व व्यंग्य से भरपूर हैं। डाइरेक्टर्स च्वाइस श्रेणी में उन फिल्म निर्देशकों की पसंद की फिल्म प्रदर्शित की जाएगी जो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे। समारोह में शनिवार व रविवार को तीन-तीन फिल्में दिखाई जाएंगी। देहरादून के बाद जागरण फिल्म समारोह जालंधर, लुधियाना, पटना, रांची, जमशेदपुर और दिल्ली में भी आयोजित किया जाएगा(दैनिक जागरण,देहरादून ,१०.७.२०१०) ।
Subscribe to:
Comments (Atom)
