उज्जैन के महाकाल पर बने वृत्तचित्र लिविंग गॉड को अमरीका के गोल्डन गेट फिक्शन एंड डाक्यूमेंट्री फिल्मोत्सव के लिए चुना गया है। फिल्म का चयन ऑफिशियल सेक्शन के लिए हुआ है। भोपाल की नवोदित निर्माता आरती द्विवेदी की इस फिल्म का मूल कथ्य यह है कि महाकालेश्वर ही समय और मृत्यु के मालिक हैं। फिल्म बताती है कि महाकालेश्वर ही सृष्टि के प्रारम्भ से लेकर अब तक के शाश्वत राजा हैं। वस्तुतः,देश भर में तो महाकालेश्वर के प्रति आस्था है ही,माना जाता है कि खासकर उज्जैन और इसके आसपास के लोग महाकाल की इच्छा के अनुसार ही जीवन जीते हैं। सुश्री आरती द्विवेदी आध्यात्मिक और साहित्यिक रुझान रखने वाली महिला हैं और उन्हें भारतीय परम्पराओं की गहरी समझ है। उन्होंने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि फिल्म का निर्माण व्यापक शोध और कठिन परिश्रम से ही संभव हुआ है।
No comments:
Post a Comment
न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः