अमेरिकी सेना के एक सार्जेंट ने ऑस्कर के लिए नामित मशहूर फिल्म "द हर्ट लाकर" के निर्माताओं पर अपनी कहानी चुराने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया है। मास्टर सार्जेंट जेफरी एस सार्वर (३८) ने फिल्म निर्माताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होनें इराक में बम निष्क्रिय करने के उनके अनुभव को अपनी फिल्म का आधार बनाया और इसके लिए उनसे इजाजत नहीं ली। इस संबंध में सार्जेंट ने मंगलवार को मुकदमा दायर किया। सार्जेंट सार्वर कहा फिल्म निर्माताओं के रवैए से दुख हुआ। इस ब्लॉग पर केवल ऐसी ख़बरें लेने की कोशिश है जिनकी चर्चा कम हुई है। यह बहुभाषी मंच एक कोशिश है भोजपुरी और मैथिली फ़िल्मों से जुड़ी ख़बरों को भी एक साथ पेश करने की। आप यहां क्रॉसवर्ड भी खेल सकते हैं।
Friday, March 5, 2010
हर्ट लॉकर की कहानी नकल करने का आरोप
अमेरिकी सेना के एक सार्जेंट ने ऑस्कर के लिए नामित मशहूर फिल्म "द हर्ट लाकर" के निर्माताओं पर अपनी कहानी चुराने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया है। मास्टर सार्जेंट जेफरी एस सार्वर (३८) ने फिल्म निर्माताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होनें इराक में बम निष्क्रिय करने के उनके अनुभव को अपनी फिल्म का आधार बनाया और इसके लिए उनसे इजाजत नहीं ली। इस संबंध में सार्जेंट ने मंगलवार को मुकदमा दायर किया। सार्जेंट सार्वर कहा फिल्म निर्माताओं के रवैए से दुख हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः