स्वागत

Monday, May 24, 2010

हरियाणवी सिनेमा को मिला नया जीवन

अस्सी के दशक में निष्क्रिय हो चुके हरियाणवी फिल्म उद्योग को बॉलीवुड के अदाकारों और तकनीक के समर्थन की मदद से कई करोड़ रुपए की परियोजनाएं मिलने के बाद एक नया जीवन मिला है।

वर्ष 1984 में आई हिट फिल्म चंद्रवाल की ही तर्ज पर हरियाणवी फिल्म जगत के लोगों को एक मनोरंजनकर्ता की तलाश है। इस फिल्म जगत के लोग अब मुठभेड़, प्लांड एनकाउंटर जैसी आगामी फिल्म परियोजनाओं के प्रति आशान्वित हैं।

संजय शर्मा की ओर से निर्मित और सूरज भारद्वाज निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग हरियाणा के अंदरूनी क्षेत्रों में हुई है। शर्मा ने कहा कि यह फिल्म हरियाणवी सिनेमा के लिये मील का पत्थर साबित होगी। इसमें लड़ाई के दृश्य जाने माने फाइट निर्देशक वीरू देवगन के सहायक टीटू सिंह ने फिल्माये हैं। वह राजनीति और रावण में भी योगदान दे चुके हैं। यह फिल्म इस वर्ष सितंबर तक प्रदर्शित होने की संभावना है। इसमें बॉलीवुड के अदाकार भी नजर आयेंगे। इसमें अजय देवगन अभिनीत कई फिल्मों में काम कर चुके मुकेश तिवारी मुख्य किरदार को अदा करेंगे। वहीं, नाना पाटेकर अभिनीत आंच में काम कर चुकी पूनम भी इस फिल्म में नजर आएगी।

(हिंदुस्तान,चंडीगढ़,23.5.2010)

1 comment:

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः