
इस सेवा के तहत उपभोक्ताओं को फिल्म रिलीज होने से पहले मूल फिल्म की सामग्री, डायलॉग, कहानी और गानों की क्लिप जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके लिए एयरटेल उपभोक्ता को 51010(टॉल फ्री) डायल करना होगा। एक महीने में चार फिल्मों की सामग्री लेने के लिए 30 रुपए देकर एयरटेल टॉकीज को सब्सक्राइब कर सकते है। इसकी वैधता 30 दिनों की रहेगी। एक माह में एक फिल्म की सुविधा महज 10 रूपए देकर ली जा सकती है।
एयरटेल टॉकीज आगामी फिल्मों और सदाबहार क्लासिक फिल्मों- दोनों की सामग्री उपलब्ध कराएगा। इस प्लान में लोगों को फिल्म की ऑरिजिनल साउंडबाइट सुनने को मिलेगी जिसके आधार पर दृश्य की कल्पना आपको स्वयं करनी होगी। इस प्लान का लुत्फ हर जगह उठाया जा सकेगा।
जानकारी देने के लिए शुक्रिया।
ReplyDelete