स्वागत

Friday, May 7, 2010

अगले हफ्ते देखिए "व्रूम"

स्टार गोल्ड एक स्पेशल मूवी व्रूम आगामी 14 मई को रिलीज करने जा रहा है। यह खास तौर पर बच्चों के लिए बनाई गई फिल्म है जिसमें बच्चों के सपनों की दुनिया के कई जादुई कैरेक्टर्स भी होंगे। इस खास मूवी में अभिनेता पेंटल सनकी साइंटिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं । फिल्म के डायरेक्टर हैं सेविन टुस्कानो । दोनों का कहना है कि मूवी काफी मजेदार है और बच्चों को बहुत पसंद आएगी। इसमें एक सनकी साइंटिस्ट (डॉ. रामानुज) है जो एक खास वंडर चिप बनाने को लेकर काफी क्रेजी है। इसी चिप से एक मैजिक कार व्रूम बनती है। ऐक्शन और स्मार्ट कार का जो ख्वाब बच्चे आमतौर पर अपने सपनों में देखते हैं, उसी कार को इस मूवी में दिखाया गया है। आमतौर पर किसी साइंटिस्ट की इमेज बिलकुल सनकी और गंदे कपड़े वाले व्यक्ति की तरह होती है। लेकिन, फिल्म में दिखाई देने वाला ये साइंटिस्ट काफी अजीब है। इसमें साइंटिस्ट के बाल लंबे तो हैं, लेकिन वे कंधे तक नहीं आते बल्कि ऊपर की ओर खड़े हुए हैं। फिल्म में साइंटिस्ट एक सीक्रेट आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस चिप बनाने में लगा हुआ है। फिल्म में स्मार्टी कार व्रूम पूरी तरह से अपनी मनमर्जी से चलने वाली कार है, जिसके पास उसके खुद के इमोशंस हैं।
अक्सर कहा जाता है कि आप कार का ख्याल रखें, तो वो आपका ख्याल रखेगी। इसी थीम को लेकर मैजिकल कार पर बच्चों के लिए यह मूवी तैयार की गई है। इस मूवी में कोई एनिमेशन कैरेक्टर तो नहीं है, लेकिन कार अपने गुस्से और प्यार सभी एक्सप्रेशंस को स्मोक के जरिए शो करती है, जो अपने आप में एक बड़ा एनिमेशन पार्ट है। फिल्म की शूटिंग 32 दिनों में पूरी हुई है। रिस्पॉन्स अच्छा मिला तो निर्माता का इरादा व्रूम-2 बनान का भी है।  
(दैनिक जागरण,भोपाल संस्करण,7 मई में प्रकाशित साक्षात्कार पर आधारित)

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः