स्वागत

Friday, May 7, 2010

दसवां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह शुरू

तिरुवनंतपुरम में आज से दसवां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह शुरू हो गया है। इस बार समारोह में प्रतिष्ठित ब्रिटिश फिल्मकार डेविड लीन की फिल्मों का पुनरावलोकन किया जा रहा है। इस कड़ी में उनकी चार फिल्में-ब्रिज ऑन द रिवर वाई,लॉरेंस ऑफ अरेबिया,डाक्टर जिवागो और रयान्स डॉटर दिखाई जाएंगी। सप्ताह भर के इस समारोह में देश-विदेश की कुल 35 फिल्में दिखाई जानी हैं। आज समारोह के पहले दिन वी.के.प्रकाश निर्देशित फिल्म फिर कभी दिखाई जा रही है। समारोह का अंत राजकुमार हीरानी की फिल्म थ्री ईडियट्स से होगा। फिल्म लवर्स कल्चरल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस फिल्मोत्सव का शुभारंभ प्रसिद्ध निर्देशक अडूर गोपालकृष्णन कर रहे हैं। गौरतलब है कि डेविड लीन ने ही अ पैसेज टू इंडिया नामक फिल्म भी बनाई थी। स्टीवन स्पीलबर्ग उनके प्रशंसकों में रहे हैं। ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट ने जिन सौ फिल्मों को सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश फिल्म माना है उनमें से शीर्ष 11 में लीन की चार फिल्में शामिल हैं।

1 comment:

  1. I have seen Passage to India and his other films too. Thanx for info.

    ReplyDelete

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः