पाकिस्तानी खिलाड़ियों का पक्ष लेने के लिए शिवसेना के निशाने पर आए शाहरुख खान अर्धसैनिक बलों के शहीदों और वीरता पुरस्कार विजेताओं पर लघु फिल्में बनाएंगे। 30-30 मिनट की इन फिल्मों का नाम ‘बंदों में है दम’ और ‘वीरता की सच्ची गाथा’ होगा। फिल्मों में जम्मू-कश्मीर और नक्सल प्रभावित राज्यों में चलाए गए उन अभियानों को दिखाया जाएगा जिनमें इन सुरक्षा कर्मियों ने अदम्य साहस दिखाया और अपना जीवन कुर्बान किया। इनका निर्माण शाहरुख का टेलीविजन प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिली इडियट बॉक्स’ करेगा। फिल्म में बलों के जवान और अधिकारियों को भी काम करने का मौका मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय को पिछले वर्ष यह प्रस्ताव शाहरुख और दिल्ली के एक संगठन ‘युवा’ से मिला था। इसके बाद मंत्रालय ने सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, बीएसएफ, एनएसजी और असम राइफल्स को इस प्रस्ताव को देखने और संबंधित डाटा एकत्र करने को कहा है।
(दैनिक भास्कर,दिल्ली,11.2.10)
(दैनिक भास्कर,दिल्ली,11.2.10)
No comments:
Post a Comment
न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः