लिफ्ट करा दे फेम अदनान सामी ने 30 जनवरी को अफगान मूल की जर्मन मित्र रोया फरयाबी से शादी कर ली। यह निकाह उनके मुंबई आवास पर हुआ जहां परिवार के बेहद नज़दीकी लोग ही मौजूद थे। गौरतलब है कि अदनान ने शादी का जो कार्ड छपवाया था उसके अनुसार,उनकी शादी म्यूनिख में 31 जनवरी को होनी थी मगर उन्हें देश छोड़ने की इजाज़त नहीं मिली। पाठकों को ध्यान होगा कि अदनान पर घरेलू हिंसा के कई मामले अदालतों में चल रहेर हैं। अदनान स्वयं पाकिस्तानी हैं मगर उन्हें कनाडा की नागरिकता भी हासिल है। अदनान की पहली शादी हिना फेम जेबा बख्तियार से हुई थी जिससे उन्हें एक बेटा अजान है। जब लाहौर हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा कि अजान जेबा के पास रहेगा तो अदनान अपने बेटे का अपहरण कर अपने साथ ले गए। वही अजान 30 जनवरी की शादी में मुख्य कर्ता-धर्ता था। उन्होंने दुबई की सबाह गलादरी से भी 2001 में शादी की थी जो अदनान की तीसरी और सबाह की दूसरी शादी थी। अदनान का नाम अमीषा पटेल से भी जोड़ा गया था।इस ब्लॉग पर केवल ऐसी ख़बरें लेने की कोशिश है जिनकी चर्चा कम हुई है। यह बहुभाषी मंच एक कोशिश है भोजपुरी और मैथिली फ़िल्मों से जुड़ी ख़बरों को भी एक साथ पेश करने की। आप यहां क्रॉसवर्ड भी खेल सकते हैं।
Tuesday, February 9, 2010
अदनान ने फिर शादी की
लिफ्ट करा दे फेम अदनान सामी ने 30 जनवरी को अफगान मूल की जर्मन मित्र रोया फरयाबी से शादी कर ली। यह निकाह उनके मुंबई आवास पर हुआ जहां परिवार के बेहद नज़दीकी लोग ही मौजूद थे। गौरतलब है कि अदनान ने शादी का जो कार्ड छपवाया था उसके अनुसार,उनकी शादी म्यूनिख में 31 जनवरी को होनी थी मगर उन्हें देश छोड़ने की इजाज़त नहीं मिली। पाठकों को ध्यान होगा कि अदनान पर घरेलू हिंसा के कई मामले अदालतों में चल रहेर हैं। अदनान स्वयं पाकिस्तानी हैं मगर उन्हें कनाडा की नागरिकता भी हासिल है। अदनान की पहली शादी हिना फेम जेबा बख्तियार से हुई थी जिससे उन्हें एक बेटा अजान है। जब लाहौर हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा कि अजान जेबा के पास रहेगा तो अदनान अपने बेटे का अपहरण कर अपने साथ ले गए। वही अजान 30 जनवरी की शादी में मुख्य कर्ता-धर्ता था। उन्होंने दुबई की सबाह गलादरी से भी 2001 में शादी की थी जो अदनान की तीसरी और सबाह की दूसरी शादी थी। अदनान का नाम अमीषा पटेल से भी जोड़ा गया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः