स्वागत

Tuesday, February 2, 2010

ताहिर हुसैन नहीं रहे

मशहूर फिल्मकार और अभिनेता आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन का आज निधन हो गया। हुसैन ने निर्माता के तौर पर बॉलीवुड को 'हम हैं राही प्यार के' (1993), 'दूल्हा बिकता है' (1982), 'जख्मी' (1975), 'अनामिका'(1973) और 'कारवां' (1971) जैसी बेहतरीन फिल्में दी। हुसैन ने निर्देशक तौर पर वर्ष 199० में अपने बेटे आमिर और अभिनेत्री जूही चावला के साथ फिल्म 'तुम मेरे हो' बनाई थी। बहुत कम लोगों को पता है कि ताहिर ने प्यार का मौसम,जब प्यार किसी से होता है और जनम जनम का साथ जैसी फिल्मों में काम भी किया था। ताहिर अपनी पीढ़ी के महान फिल्मकारों में शुमार थे और इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने बॉलिवुड को आमिर के रूप में एक जबर्दस्त एक्टर गिफ्ट किया।
हुसैन ने बांद्रा स्थित आमिर के आवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन के समय आमिर अमेरिका में थे। पिता के निधन की सूचना मिलते ही वह स्वदेश रवाना हो गए।
ताहिर हुसैन के फिल्मी सफर के लिए क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः