बीबीसी अर्थ और अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट ने आज अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिए तीन फिल्में बनाने के लिए एक समझौते की घोषणा की।
दोनों कंपनियों की ओर से जारी किए गए एक वक्तव्य में कहा गया है कि तीनों फिल्मों 'वाकिंग विद डायनासोर्स 3डी', 'अफ्रीका 3डी' और 'लाइफ' का वितरण रिलायंस एंटरटेनमेंट की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहायक कंपनी आईएम ग्लोबल करेगी। बीबीसी वर्ल्डवाइड के प्रबंध निदेशक मार्कस आर्थर का कहना है कि रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के साथ समझौता करने के बाद बीबीसी अर्थ की 3डी फीचर फिल्में बनाने की महत्वाकांक्षा पूरी हो सकेगी।
'वाकिंग विद डायनासोर्स 3डी' का निर्माण 6.5 करोड़ डॉलर की लागत से होगा। लास एंजेलिस के पीयर डी लेस्पिनोइस इसका निर्देशन करेगे। 'अफ्रीका 3डी' का निर्माण 2.5 करोड़ डॉलर की लागत से होगा(दैनिक जागरण)।
दोनों कंपनियों की ओर से जारी किए गए एक वक्तव्य में कहा गया है कि तीनों फिल्मों 'वाकिंग विद डायनासोर्स 3डी', 'अफ्रीका 3डी' और 'लाइफ' का वितरण रिलायंस एंटरटेनमेंट की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहायक कंपनी आईएम ग्लोबल करेगी। बीबीसी वर्ल्डवाइड के प्रबंध निदेशक मार्कस आर्थर का कहना है कि रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के साथ समझौता करने के बाद बीबीसी अर्थ की 3डी फीचर फिल्में बनाने की महत्वाकांक्षा पूरी हो सकेगी।
'वाकिंग विद डायनासोर्स 3डी' का निर्माण 6.5 करोड़ डॉलर की लागत से होगा। लास एंजेलिस के पीयर डी लेस्पिनोइस इसका निर्देशन करेगे। 'अफ्रीका 3डी' का निर्माण 2.5 करोड़ डॉलर की लागत से होगा(दैनिक जागरण)।
No comments:
Post a Comment
न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः