बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी आवाज को कॉपीराइट कानून के अतंर्गत सुरक्षित करवाना चाहते हैं ताकि लोग मनमाने ढंग से उसकी नकल न कर सकें। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है कि इस बारे में वह काफी पहले से सोच रहे थे और अब इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
बिग बी ने लिखा है कि पिछले दिनों यह जानकर वह हैरत में पड़ गए कि किसी गुटका कंपनी ने अपने विज्ञापन में उनकी आवाज की नकल का इस्तेमाल किया है। उन्होंने बताया कि उनके ब्लॉग पर ही किसी पाठक ने उन्हें यह जानकारी दी थी। बिग बी ने लिखा है, ' यह अनैतिक और गलत है। इससे मेरी छवि भी खराब होती है। '
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन नहीं करते। उन्होंने लिखा है, ' सिगरेट और तंबाकू से दूर रहनेवाले और इनके उत्पादों को प्रचारित न करने वाले व्यक्ति के लिए यह बात सचमुच घिनौनी है कि कोई देश के कानून और नैतिकता के नियमों की इस तरह धज्जियां उड़ा रहा है। '(नवभारत टाइम्स,मुंबई,6.11.2010)
बिग बी ने लिखा है कि पिछले दिनों यह जानकर वह हैरत में पड़ गए कि किसी गुटका कंपनी ने अपने विज्ञापन में उनकी आवाज की नकल का इस्तेमाल किया है। उन्होंने बताया कि उनके ब्लॉग पर ही किसी पाठक ने उन्हें यह जानकारी दी थी। बिग बी ने लिखा है, ' यह अनैतिक और गलत है। इससे मेरी छवि भी खराब होती है। '
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन नहीं करते। उन्होंने लिखा है, ' सिगरेट और तंबाकू से दूर रहनेवाले और इनके उत्पादों को प्रचारित न करने वाले व्यक्ति के लिए यह बात सचमुच घिनौनी है कि कोई देश के कानून और नैतिकता के नियमों की इस तरह धज्जियां उड़ा रहा है। '(नवभारत टाइम्स,मुंबई,6.11.2010)
होना ही चाहिये...
ReplyDeletebharat me yahi samsya hai. har tarf chori aur sinajori chalti hai.koi dekhane sunne wala nahi hai.
ReplyDeleteUnhone sahi kaha hai.Yedi main rahta to turant karvai kar deta.you deserve kudo for this post. Thanks.
ReplyDeletesahamat hoon hona hi chahiye..........
ReplyDeleteसुना था .. aapke blog me padh bhi liya ... dhanyvaad .. jaankari ke liye
ReplyDelete