बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन लगातार हो रहे कॉपीराइट उल्लंघन और उत्पादों के प्रचार के लिए उनके नाम के अवैध इस्तेमाल के चलते गुस्से में हैं।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, "मैंने वकीलों से बात की है और हम अदालत जाएंगे। जब लोग ई-मेल के जरिए अपना व्यापार चलाते हैं तब वे ऐसा करते हैं। जब तक उन्हें इसका सबक नहीं सिखाया जाएगा तब तक वे सही रास्ते पर नहीं आएंगे।"
अमिताभ ने लिखा है, "सुबह से अब तक कॉपीराइट उल्लंघन के कई मामले आ चुके हैं।"
उन्होंने बताया है कि किस तरह एक कम्पनी 'लक्ष्मी फूड्स' विज्ञापन में उनके रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की नकल करते हुए बासमति चावल बेच रही है।
अमिताभ के मुताबिक इस विज्ञापन में केबीसी जैसा ही सेट तैयार किया गया है और उत्पाद बेचने के लिए उनकी आवाज की नकल की गई है जो कि अनैतिक और कानूनी तौर पर गलत है।
दूसरा कॉपीराइट उल्लंघन मोबाइल व टेलीफोन कम्पनी एयरटेल ने किया है। अमिताभ के मुताबिक एयरटेल के एक विज्ञापन में उनसे बात करने का अवसर दिए जाने की बात कही जा रही है जबकि उनका कम्पनी के साथ ऐसा कोई अनुबंध नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कम्पनी ने इसे एक गलती बताया है लेकिन उसे इसके लिए माफ नहीं किया जा सकता(भास्कर डॉटकॉम,12.11.2010)।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, "मैंने वकीलों से बात की है और हम अदालत जाएंगे। जब लोग ई-मेल के जरिए अपना व्यापार चलाते हैं तब वे ऐसा करते हैं। जब तक उन्हें इसका सबक नहीं सिखाया जाएगा तब तक वे सही रास्ते पर नहीं आएंगे।"
अमिताभ ने लिखा है, "सुबह से अब तक कॉपीराइट उल्लंघन के कई मामले आ चुके हैं।"
उन्होंने बताया है कि किस तरह एक कम्पनी 'लक्ष्मी फूड्स' विज्ञापन में उनके रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की नकल करते हुए बासमति चावल बेच रही है।
अमिताभ के मुताबिक इस विज्ञापन में केबीसी जैसा ही सेट तैयार किया गया है और उत्पाद बेचने के लिए उनकी आवाज की नकल की गई है जो कि अनैतिक और कानूनी तौर पर गलत है।
दूसरा कॉपीराइट उल्लंघन मोबाइल व टेलीफोन कम्पनी एयरटेल ने किया है। अमिताभ के मुताबिक एयरटेल के एक विज्ञापन में उनसे बात करने का अवसर दिए जाने की बात कही जा रही है जबकि उनका कम्पनी के साथ ऐसा कोई अनुबंध नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कम्पनी ने इसे एक गलती बताया है लेकिन उसे इसके लिए माफ नहीं किया जा सकता(भास्कर डॉटकॉम,12.11.2010)।
Packers and Movers from Bangalore to Delhi
ReplyDeletePackers and Movers in Bangalore
Packers Movers Bangalore