
वेबसाइट "कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम" के मुताबिक 46 वर्षीय बुलॉक ने इस वर्ष अपनी फिल्म "ब्लाइंड साइड" के लिए ऑस्कर जीता था और अब वह ऑस्कर विजेता हैंक्स के साथ एक चुनौतीपूर्ण भूमिका में दिखने को तैयार हैं। "इक्स्ट्रीमली लाउड एंड इनक्रेडिबली क्लोज" का निर्माण जोनाथन साफरान फोएर द्वारा 2005 में लिखे गए उपन्यास की कहानी के आधार पर हो रहा है। इस फिल्म का निर्माण जनवरी 2011 में शुरू हो रहा है। बुलॉक और हैंक्स की इस फिल्म का निर्देशन स्टीफन डालड्राइ करेंगे और इसकी पटकथा एलिक रॉथ ने लिखी है(ख़ास ख़बर डॉट कॉम,24.8.2010))।
thanks for the information
ReplyDelete