स्वागत

Thursday, February 18, 2010

निर्मल पांडेःस्मृति शेष

(निर्मल पांडे की पत्नी अर्चना)
फूलन देवी के वास्तविक जीवन पर बनी शेखर कपूर की फिल्म बैंडिट क्वीन में विक्रम मल्लाह के किरदार से चर्चित हुए निर्मल पांडे का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे महज 48 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी अर्चना पांडेय (लखनऊ की सिटी मांटेसरी स्कूल की प्रिंसिपल) और दो बच्चे हैं। दायरा(जिसमे महिला की भूमिका निभाने के लिए उन्हे 1996 में फ्रांस में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का वेलेंती पुरस्कार और अपने यहां भी राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था),इस रात की सुबह नही,गॉडमदर,प्यार किया तो डरना क्या,हद कर दी आपने,प्यार किया तो डरना क्या,शिकारी, ट्रेन टू पाकिस्तान,दीवानगी और आजा नचले आदि उनकी कुछ अन्य चर्चित फिल्में थीं। उनकी अगली फिल्म लाहौर है जो 19 मार्च को रिलीज हो रही है और जिसमें उनके साथ आप अनहद,श्रद्धा दास,सव्यसाची चक्रवर्ती और नफीसा अली को देखेंगे। वे एक बेहतरीन गायक और गीतकार भी थे। 2002 में उनका एक एलबम जज्बा रिलीज हुआ था। धर्मवीर भारती के बहुचर्चित नाटक अंधायुग का निर्देशन भी उन्होंने किया था। निर्मल पांडे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की पैदाईश थे। निर्मल पांडे के पिता उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट तहसील के पान गांव के मूल निवासी थे। जो नैनीताल आकर बस गए थे। निर्मल पांडे की शिक्षा-दीक्षा नैनीताल में ही हुई थी। उनका परिवार आज भी नैनीताल में ही रहता है। उनका भाई नैनीताल क्लब का व्यवस्थापक है। निर्मल पांडे नैनीताल की संस्था युगमंच से लंबे समय तक जुड़े रहे थे। वे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक अभिनय प्रशिक्षण संस्थान खोलने पर बहुत गंभीरता से काम कर रहे थे। इस बारे में और अधिक जानकारी के इस लिंक पर उपलब्ध है।

निर्मल पांडे के बारे में और जानने के लिए क्लिक करें।

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः