स्वागत

Monday, July 5, 2010

भोपाल में फिल्म समारोह 9 जुलाई से

लगभग 15 सालों बाद फिल्म समारोह भोपाल में होने जा रहा है। ‘भारतीय पैनोरमा फिल्म समारोह-2010’ राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त 14 फिल्में दिखाई जाएंगी। फिल्म समारोह का शुभारंभ 9 जुलाई को शाम 6:30 बजे रवीन्द्र भवन में होगा। शुभारंभ निर्देशक गीतू मोहन दास की मलयालम फिल्म ‘केलन्ननुन्डो’ और निर्देशक नीरज पांडे की फिल्म ‘ए वेडनेसडे’ से होगा।

समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, फिल्म अभिनेता अनुपम खेर, निर्देशक गीतू मोहन दास, नीरज पांडे, डॉ. जब्बार पटेल, माही गिल के उपस्थित रहने की संभावना है।

नि:शुल्क प्रवेश होगा

फिल्म समारोह में दर्शक उत्कृष्ट फिल्मों का लुत्फ ले सकेंगे। समारोह में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। बैठने का स्थान पहले आओ पहले पाओं के आधार पर मिलेगा। भाषायी फिल्में अंग्रेजी उपशीर्षकों के साथ दिखाई जाएंगी। प्रदर्शन के उपरांत फिल्म के कलाकार और फिल्मकार से संवाद का मौका भी मिलेगा।


9 जुलाई, शाम: 6.30 बजे केलन्ननुन्डो

निर्देशक-गीतू मोहन दास मलयालम (22 मिनट)

ए वेडनेसडे (राष्ट्रीय पुरस्कार, निर्देशक की पहली श्रेष्ठ फिल्म-2008)

निर्देशक-नीरज पांडे भाषा- हिन्दी (102 मिनट)

10 जुलाई, सुबह 11 बजे

रागा ऑफ रिवर नर्मदा

(राष्ट्रीय पुरस्कार, श्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी और श्रेष्ठ संगीत निर्देशन-2006)

निर्देशक- राजेन्द्र जांगले

भाषा- अंग्रेजी (12 मिनट)

लिटिल जीजू

(राष्ट्रीय पुरस्कार-पारिवारिक मूल्यों की श्रेष्ठ फिल्म-2008)

निर्देशक-सूनी तारापोरवाला

भाष- अंग्रेजी, (105 मिनट)

दोपहर 2 बजे

फिल्म- लमसेना

निर्देशक-रवि विलियम्स और रोशन भाटी

भाष-हिन्दी (26 मिनट)

व्हाइट एलीफेंट

निर्देशक-एजाज खान

भाषा- हिन्दी (115 मिनट)

शाम 5:00 बजे

अन्तध्र्वनि

(राष्ट्रीय पुरस्कार, श्रेष्ठ आत्मकथात्मक फिल्म-2007)

निर्देशक- डॉ. जब्बार पटेल
भाषा- हिन्दी (60 मिनट)

हरिश्चन्द्राची फैक्ट्री
(राष्ट्रीय पुरस्कार, श्रेष्ठ मराठी फिल्म-2008)

निर्देशक-परेश मोकाशी
भाषा- मराठी (96 मिनट)
11 जुलाई, सुबह 11 बजे

बिलाल
निर्देशक-सौरव सारंगी
भाषा- हिन्दी (88 मिनट)
रिमेम्बरिंग बिमल रॉय
निर्देशक-जॉय बिमल रॉय

भाषा- हिन्दी, बंगला, अंग्रेजी (55 मिनट)
दोपहर 2:00 बजे

थ्री ऑफ अस

(राष्ट्रीय पुरस्कार, श्रेष्ठ निर्देशन और श्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी-2008)
निर्देशक-उमेश कुलकर्णी
भाष- मूक (15 मिनट)

शोन चरित्रों काल्पोनिक

(राष्ट्रीय पुरस्कार-श्रेष्ठ बंगला फिल्म-2008)
निर्देशक-रितुपर्णो घोष
भाषा- बांग्ला (120 मिनट)
शाम-5:00 बजे

रांदेवू विद टाइम
(राष्ट्रीय पुरस्कार, श्रेष्ठ फीचर फिल्म और श्रेष्ठ कलाकार-2007)
निर्देशक-राजेन्द्र जांगले
भाषा- अंग्रेजी (13 मिनट)

कांचीवरम

(राष्ट्रीय पुरस्कार, श्रेष्ठ फीचर फिल्म और श्रेष्ठ कलाकार प्रकाश राज-2007)

कांचीवरम के बुनकरों की व्यथा पर बनी फिल्म समारोह में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

निर्देशक-प्रियदर्शन

भाषा- तमिल (117 मिनट)
(राजेश गाबा,दैनिक भास्कर,भोपाल,5.7.2010)

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः