स्वागत

Thursday, July 29, 2010

अलग अंदाज़ में टीवी पर दिखेंगी प्रियंका

'फैशन' और 'दोस्ताना' जैसी फिल्मों में अपनी छरहरी काया दिखाने के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कलर्स पर प्रसारित होने वाले रोमांचक रिएलिटी शो 'फीयर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी-3' में नए अंदाज़ में नज़र आएंगी।

इस 28 वर्षीया अभिनेत्री ने इस धारावाहिक के लिए जारी पहले प्रोमो में चौड़े बेल्ट वाली जींस के साथ-साथ घुटनों तक लंबाई वाले बूट, पीले रंग का टॉप, काले रंग का चमड़े का जैकेट और दस्ताने पहन रखे हैं।

प्रियंका को यह बदला हुआ अंदाज़ दिया है बॉलीवुड की फैशन डिज़ायनर अनीता श्रौफ अदाजानिया ने। इससे पहले वह 'धूम' और 'रेस' जैसी फिल्मों में कलाकारों को नए लुक दे चुकी हैं।

प्रियंका ने हाल में धारावाहिक के प्रोमो की शूटिंग के लिए बैंकॉक का दौरा किया था। दर्शकों को उनकी नई वेशभूषा की पहली छवि अगले सप्ताह टेलीविज़न पर देखने को मिलेगी।

इस प्रोमो में प्रियंका को पुरुष बाइकर्स के साथ रेस में हिस्सा लेते दिखाया गया है। धारावाहिक 'फीयर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी-3' के पहले दो संस्करणों को अभिनेता अक्षय कुमार ने पेश किया था(हिंदुस्तान,29.7.2010)।

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः