स्वागत

Friday, July 30, 2010

फिर बदला जॉन की फ़िल्म का नाम

आमिर खान के भांजे इमरान खान की पहली अभिनीत फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से प्रसिद्ध हुए थे उसके निर्देशक अब्बास टायरवाला। इस बात को पूरे दो साल बीत गये लेकिन तब से अब्बास टायरवाला केवल एक ही फिल्म बनाने मे जुटे हुए है। जॉन अब्राहम को लीड रोल मे लेकर बन रही इस फिल्म का सबसे पहला नाम ‘1800 लव’ रखा गया था। बाद मे यह नाम बदल कर ‘कॉल मी दिल’ कर दिया गया। संभवत: दोनो ही अटपटे नाम किसी को जंचे नही इसलिए अब इस फिल्म का नाम शुद्ध हिंदी मे ‘झूठा ही सही’ रखा गया है। यह एक पारंपरिक नाम है। पांच साल पहले तक ऐसे ही नाम रखे जाते थे। अंग्रेजी नाम रखने का चलन पिछले पांच साल से ही उभरा है। फिल्म के इतने लंबे समय से बनने के कारण बीच मे बॉलीवुड मे यह अफवाह फैल गई थी कि अब्बास और जॉन के बीच जबर्दस्त अनबन हो गई है। इसलिए जॉन अब्बास को शूटिंग के लिए लटका रहे है। ये अफवाहे इतनी जबर्दस्त थी कि इनका खंडन करने के लिए अब्बास ने एक मौलिक विचार अपनाया। पिछले दिनो वह अपना बोरियाबि स्तर लेकर जॉन अब्राहम के बांद्रा बड स्टड स्थित नए घर मे रहने चले गए ताकि लोगो को यकीन आ जाए कि दोनो के बीच कोई तकरार नही है। इस संदर्भ मे जॉन अब्राहम ने भी मीडिया को बताया था, ‘अब्बास बेहद संवेदनशील निर्देशक है। वह हम दोनो के बीच हुई अनबन की खबरो से बहुत विचलित हुए है। इसलिए जब उन्होने यह प्रस्ताव रखा कि वह कुछ दिनो के लिए मेरे घर मे रहना चाहते है तो म बहुत खुश हुआ कि एक बेहद प्यारा दोस्त मेरे आस पास रहेगा’ अब अब्बास की यह फिल्म लगभग पूरी हो चुकी है और वह फिर से अपने घर लौट गए है। फिल्म मे जॉन के अपोजिट अब्बास की पत्‍नी पाखी काम कर रही है। इन दोनो के अलावा अब्बास ने इस फिल्म मे सोहेल खान, अरबाज खान और नसीरुद्दीन शाह से भी काम लिया है। बाद मे इस फिल्म से चर्चित एक्टर माधवन को भी जोड़ा गया। माधवन इस फिल्म मे पाखी के भूतपूर्व

ब्वायेड के किरदार मे है। माधवन द्वारा छले जाने से आहत पाखी आत्महत्या करना चाहती है लेकिन तभी उनके जीवन मे जॉन अब्राहम का प्रवेश होता है। कुछ समय पूर्व अपने हिस्से की शूटिंग माधवन लंदन मे निपटा चुके है। उम्मीद है कि जॉन की यह फिल्म नए साल के आरंभ मे रिलीज हो जाएगी। फिलहाल तो जॉन की नजरे अपनी लंबे समय से अटकी फिल्म ‘आशाएं’ पर लगी है। नागेश कुकनूर निर्देशित फिल्म ‘आशाएं’ मे जॉन के अपोजिट सोनल सहगल काम कर रही है। ‘आशाएं’ 27 अगस्त को रिलीज होगी(राष्ट्रीय सहारा,30.7.2010)।

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः