स्वागत

Monday, July 5, 2010

परिवर्तन नाम से फिल्म बना रहीं शताब्दी

विभिन्न चुनावों में वाममोर्चा की लगातार हुई हार और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की जीत के बाद से बंगाल के जनमानस में परिवर्तन शब्द गूंज रहा है। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी दस माह की देरी है लेकिन उसके पहले तृणमूल सांसद एवं अभिनेत्री शताब्दी राय परिवर्तन नाम से फिल्म बनाने में जुट गयी हैं। इसमें तृणमूल के एक अन्य सांसद एवं जाने माने अभिनेता तापस पाल अभिनय करेंगे। अन्य कलाकारों में करण, मधुमिता व हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध खलनायक आशिष विद्यार्थी शामिल हैं। शताब्दी राय का कहना है कि परिवर्तन को लेकर लोगों में उत्साह है और उसे कायम रखने के लिए परिवर्तन नाम से फिल्म बनाने का निर्णय किया। बंगाल की राजनीति में अभी सिर्फ परिवर्तन की चर्चा चल रही है। उससे अन्यत्र कोई चर्चा बेमानी है। यही वजह है कि मैंने परिवर्तन नाम से फिल्म बनाने के लिए कहानी लिखी और कलाकारों के साथ उस पर सहमति बनायी(दैनिक जागरण,कोलकाता,5.7.2010)।

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः