भोजपुरी, गुजराती, बंगाली, मराठी समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के फिल्म उद्योग पर रेल मंत्री ममता बनर्जी मेहरबान हैं। भोजपुरी के महानायक मनोज तिवारी मृदुल की पहल पर ममता बनर्जी ने भोजपुरी समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों के तकनीशियनों को 75प्रतिशत की छूट रेल यात्रा में दी है। यह आदेश एक जुलाई से जारी हो गया है तथा इसकी विस्तृत सूचना वेव साईट इंडियनरेलवेज डाट गोव डाट इन पर उपलब्ध है। मनोज ने जागरण को फोन पर बताया कि पिछले दिनों कोलकता के कारपोरेशन चुनाव में उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया था। उसी दौरान उन्होंने भोजपुरी समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों के तकनीशियनों की यात्रा के किराये भाड़े में छूट देने का आग्रह ममता बनर्जी से किया था जिससे कि क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों को प्रोत्साहन मिल सके। मनोज ने बताया कि स्लीपर क्लास में 75 प्रतिशत तथा एसी फर्स्ट क्लास, एसी टू टायर, एसी थ्री टायर व एसी चेयरकार में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उन्होंने बताया कि दूरंतो, गरीब रथ, सीजनल टिकट, उपनगरीय सवारी गाडि़यों में यह सुविधा नहीं मिलेगी। मनोज ने इसके लिए रेल मंत्री ममता बनर्जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि ममता दीदी के इस फैसले से क्षेत्रीय फिल्म उद्योग को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से भोजपुरी फिल्म उद्योग को विशेष लाभ मिलेगा और भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के लिए मुम्बई से उत्तर-प्रदेश और बिहार समेत अन्य स्थानों पर तकनीशियनों के जाने-आने में आर्थिक रूप से काफी राहत मिलेगी(दैनिक जागरण,गोरखपुर संस्करण,2.7.2010)।
No comments:
Post a Comment
न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः