स्वागत

Saturday, July 10, 2010

जागरण फिल्म फेस्टिवल आज दून विश्वविद्यालय में

दून के कला फिल्म प्रेमी आज से दून विश्वविद्यालय के सभागार में अर्थपूर्ण फिल्मों का लुत्फले सकेंगे। शनिवार से अपने शहर देहरादून में दैनिक जागरण की ओर से दो दिवसीय फिल्म समारोह आयोजित किया जा रहा है। पेयजल मंत्री प्रकाश पंत इसका उद्घाटन करेंगे। दर्शकों को सेलिब्रिटीज से विचार-विमर्श का भी मौका मिलेगा। देहरादून में होने वाले फिल्म समारोह में फिल्म निर्देशक सौरभ शुक्ला, तिग्मांशु धूलिया, राजा मेनन और अभिनेता विजय राज पैनलिस्ट के रूप में शामिल होंगे। जागरण फिल्म समारोह की खास बात यह है कि इसमें पांच वर्गो की खास 65 फिल्मों का चयन किया गया है। टोस्ट टू वुमन वर्ग में महिला मुद्दों पर आधारित फिल्में दिखाई जा रही हैं। वन फॉर द सिटी वर्ग में ऐसे फिल्म एक्टर, एक्ट्रेस या फिल्म निर्देशक की फिल्म का प्रदर्शन होगा जो शहर से जुड़ा है। व‌र्ल्ड क्लासिक श्रेणी में विश्व सिनेमा की उन सर्वकालिक श्रेष्ठ फिल्मों का प्रदर्शन होगा, जिनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान है। लाफिंग रॉयट श्रेणी में ऐसी हल्की फुल्की फिल्मों का प्रदर्शन होना है जो सार्थक हास्य व व्यंग्य से भरपूर हैं। डाइरेक्टर्स च्वाइस श्रेणी में उन फिल्म निर्देशकों की पसंद की फिल्म प्रदर्शित की जाएगी जो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे। समारोह में शनिवार व रविवार को तीन-तीन फिल्में दिखाई जाएंगी। देहरादून के बाद जागरण फिल्म समारोह जालंधर, लुधियाना, पटना, रांची, जमशेदपुर और दिल्ली में भी आयोजित किया जाएगा(दैनिक जागरण,देहरादून ,१०.७.२०१०) ।

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः