ताइपे इकोनॉमिक एंड कल्चरल सेंटर व इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस के सहयोग से 11 से 13 सितंबर तक ताईवान फिल्म फेस्टिवल दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल के दौरान सभी फिल्में आईसीसीआर के आजाद भवन स्थित सभागार में शाम तीन व छह बजे से दिखाई जाएंगी।
समारोह का उद्घाटन मशहूर फिल्म ‘आई कांट लिव विदाउट यू’ (2009) व समापन फिल्म ‘द वॉल’ (2007) से होगा। इनके अलावा, चार अन्य फिल्म- कैप नं.7, ब्लू ब्रेव-द लिजेंड ऑफ फोर्मोसा इन 1984, ऑवर ड्रीम्स ऑवर आइसलैंड व येंगयेंग भी दिखाई जाएंगी। इन सभी फिल्मों में समसामयिक ताईवानी फिल्म निर्माताओं की क्वालिटी, रेंज व वाइटेलिटी की झलक देखने को मिलेगी।
‘आई कांट लिव विदाउट यू’ 11 सितंबर को तीन बजे, ‘कैप नं. 7’ इसी दिन शाम छह बजे, ‘येंग येंग’ 12 सितंबर को तीन बजे, ‘ब्लू ब्रेव’ 12 सितंबर को शाम छह बजे, ‘ऑवर ड्रीम ऑवर आइसलैंड’ 13 सितंबर को दोपहर तीन बजे और इसी दिन शाम छह बजे ‘द वॉल’ फिल्म प्रदर्शित होगी(दैनिक भास्कर,दिल्ली,8.9.2010)।
समारोह का उद्घाटन मशहूर फिल्म ‘आई कांट लिव विदाउट यू’ (2009) व समापन फिल्म ‘द वॉल’ (2007) से होगा। इनके अलावा, चार अन्य फिल्म- कैप नं.7, ब्लू ब्रेव-द लिजेंड ऑफ फोर्मोसा इन 1984, ऑवर ड्रीम्स ऑवर आइसलैंड व येंगयेंग भी दिखाई जाएंगी। इन सभी फिल्मों में समसामयिक ताईवानी फिल्म निर्माताओं की क्वालिटी, रेंज व वाइटेलिटी की झलक देखने को मिलेगी।
‘आई कांट लिव विदाउट यू’ 11 सितंबर को तीन बजे, ‘कैप नं. 7’ इसी दिन शाम छह बजे, ‘येंग येंग’ 12 सितंबर को तीन बजे, ‘ब्लू ब्रेव’ 12 सितंबर को शाम छह बजे, ‘ऑवर ड्रीम ऑवर आइसलैंड’ 13 सितंबर को दोपहर तीन बजे और इसी दिन शाम छह बजे ‘द वॉल’ फिल्म प्रदर्शित होगी(दैनिक भास्कर,दिल्ली,8.9.2010)।
No comments:
Post a Comment
न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः