स्वागत

Friday, September 24, 2010

राष्ट्रमंडल खेलःदक्षिण भारतीय तड़के में होगा मुम्बइया मसाला

कॉमनवेल्थ खेल के उद्घाटन समारोह में कलाकारों के लटके -झटके दक्षिण भारतीय तड़के में डूबे हो सकते हैं । अपने इशारे पर बड़े -बड़े कलाकारों को नचाने वाले दक्षिण भारतीय निर्देशक को समारोह के सफल निर्देशन की जिम्मेवारी दी गई है । यदि सब-कुछ तय कार्यक्र म के अनुसार हुआ, तो समारोह में शायर जावेद अख्तर अपनी शैली में ही सूत्रधार की जिम्मेवारी निभाएंगे। इतना ही नहीं, कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां भी शिरकत करेंगी जिनमें ऐश्वर्या, अभिषेक , सैफ अली खान,करीना कपूर,सलमान व शाहरुख भी शामिल हो सकते हैं । ओसी के सूत्रों के अनुसार, तीन अक्टूबर को शाम 6:30 बजे से आरंभ होने वाला यह कार्यक्रम तीन घंटे से अधिक समय तक चलेगा। जबकि उस दिन होने वाले इवेंट के समय को जोड़ते हु ए रात्रि 11:30 बजे कार्यक्रम समाप्त होगा। हालांकि ओसी के पदाधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं कि कार्यक्रम किस तरह से होगा। उल्लेखनीय है कि जवाहरलाल नेह रु स्टेडियम में तीन अक्टूबर को खेल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाना है जिसके लिए स्कूली बच्चों व रंगमंच के कलाकार भी अपना प्रदर्शन करेंगे। इसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है । नेहरु स्टेडियम में इन दिनों उनका रिहर्सल भी जारी है । ओसी के एक अधिकारी के अनुसार, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साऊथ के मशहूर निर्देशक को जिम्मेवारी दी गई है जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर अपनी प्रतिभा का पहले ही लोहा मनवाया हुआ है । अधिकारी का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान लोगों को शायरी का भी लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। ऐसे कार्यक्र म में बॉलीवुड के कई कलाकार भी शामिल होंगे। हालांकि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनका उस वक्त खाली होना भी जरूरी है । लेकिन कई कलाकारों ने मौखिक हामी दी है । बताया जाता है कि रहमान के गीत पर थिरकने के लिए डांस ट्रूप के कलाकार रिहर्सल में जुटे हैं ताकि प्रदर्शन में कोई कसर न रह जाए। इसके अलावा दिल्ली के एक दर्जन से अधिक स्कूल व कई अन्य राज्यों से आए कलाकार भी स्थानीय संस्कृति को नृत्य नाटिका इत्यादि के जरिये प्रदर्शित करेंगे।


एआर रहमान कॉमनवेल्थ खेलों के उद्घाटन शो में ‘जय हो’ और ‘मां तुझे सलाम’ गीतों की प्रस्तुति देंगे। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेलों के उद्घाटन समारोह में 60 हजार दर्शकों के बीच राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि के रूप में गांधी का पसंदीदा गीत वैष्णव जन तो भी के साथ शुरू किया जाएगा। खेलों के थीम सांग ‘यारो इंडिया बुला लिया’ की प्रस्तुति के अतिरिक्त एक मानव ट्रेन पर ‘छइयां-छइयां’ नृत्य भी पेश किया जाएगा, जिसमें लगभग 1500 कलाकार शामिल होंगे। मानव ट्रेन नृत्य के जरिए 12 मिनट की भारत की महान यात्रा है, जिसमें भारत के गांवों और छोटे नगरों की कहानी दिखाई जाती है। रिदम ऑफ इंडिया में 900 ड्रमर्स शामिल हैं, जिसके बाद उद्घाटन में हरिहरन का स्वागतम गीत होगा। 45 मिनट के सांस्कृ तिक समारोह में श्याम बेनेगल, प्रसून जोशी, जावेद अख्तर और भारत बाला की क्रिएटिव टीम भी शामिल होगी(निशांत राघव,हिंदुस्तान,दिल्ली,24.9.2010)।

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः