स्वागत

Friday, September 17, 2010

एक्टिंग का पाठ पढ़ाएंगे बेदी और पांचाली

मनोरंजन की दुनिया में करिअर बनाने का सपना देखने वाले उत्तरप्रदेश के छात्र-छात्राओं को अब चर्चित हास्य अभिनेता राकेश बेदी और मिस गुवाहाटी व मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन में काम कर चुकी पांचाली गुप्ता एक्टिंग का पाठ पढाएंगी। यह काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को मेरठ के परतापुर बाइपास स्थित इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीटयूट में वह छात्रों से दोबारा रूबरू होंगे। आईटीएफआई में राकेश बेदी छात्रों को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, एक्टिंग की विभिन्न विधाओं खासतौर से बॉलीवुडिया स्टाइल व हास्य के बारे में जानकारी देंगे। वहीं, पंचाली गुप्ता रैंप पर कैटवाक, मूवमेंट, स्टाइल, ड्रेस सेंस, सेंस ऑफ मोमेंट आदि के बारे में प्रशिक्षण देंगी। चर्चित हास्य अभिनेता राकेश बेदी बॉलीवुड में 160 से ज्यादा फिल्मों और दर्जनों धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। बेदी दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक श्रीमान श्रीमती से एक्टिंग की दुनिया में ऐसे छाए कि सभी के दिलोदिमाग में हमेशा के लिए छा गए। ऐसे में राकेश बेदी जैसे मंजे हुए कलाकार से रूबरू होना छात्रों के लिए अपने आपमें एक बेहतरीन अनुभव होगा। पहले दिन छात्रों से अनुभव बांटने व परिचय होने के बाद उन्होंने बताया कि उनमें टैलेंट है, जिसे निखारने की जरूरत है। छात्रों में गंभीरता का अभाव है। लिहाजा इन छात्रों को यदि सही प्रशिक्षण मिल जाए तो ये बॉलीवुड में भी धमाके की क्षमता रखते है। शुक्रवार को वह इंस्टीटयूट के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। वहीं, मूलत: असम की रहने वाली और महज चौदह साल की उम्र में ही मिस गुवाहाटी का खिताब जीतने वाली पांचाली ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल हंट नॉर्थ इंडिया की विनर रही। बाद में वह मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन से सुर्खियों में आईं। पांचाली का सपना हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली की तरह सिल्वर स्क्रीन पर छा जाने की है। वह हालीवुड फिल्म जिया में एंजेलिना जॉली जैसी ड्रीम रोल पाने की चाहत रखती हैं। फिलहाल तो वह रैंप-फैशन शो में बिजी हैं(दैनिक जागरण,मेरठ,17.9.2010)।

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः