स्वागत

Friday, September 3, 2010

अनुराग ने खोला संगीत कंपनियों के खिलाफ मोर्चा

अपनी लीक से हटकर फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप ने हिंदी सिनेमा में एक नई लकीर खींचने की तैयारी कर ली है। अनुराग अपनी फिल्मों का संगीत आगे से इंटरनेट के जरिए ही रिलीज करने की तैयारी कर चुके हैं। उनका कहना है कि उन्हें जो शोहरत देश विदेश में मिली है, उसकी वजह इंटरनेट पर मौजूद करोड़ों युवा ही हैं, यही नहीं अपनी अगली ६ शॉर्ट फिल्मों के लिए भी वह तकनीशियनों से लेकर अभिनेताओं तक का चयन इंटरनेट के जरिए ही करने जा रहे हैं।

मशहूर अंतर्राष्ट्रीय कंपनी निहिलेंट के भारत में लॉन्च हुए पोर्टल तुमभी के साथ अनुराग कश्यप ने एक लंबी योजना के तहत हाथ मिलाया है। अनुराग के मुताबिक तुमभी के साथ जुड़े निर्देशक पंकज पाराशर, लेखक जावेद सिद्दीकी, गीतकार समीर और रंगमंच निर्देशक ओम कटारे इस पोर्टल पर आने वाले सभी युवाओं का काम परखते हैं और इसी के बाद इस पोर्टल पर उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि देश विदेश में कथ्य आधारित सिनेमा की मांग बढ़ती जा रही है और बड़े सितारे अब फिल्म बनाने का पहली जरूरत नहीं रह गए हैं। अनुराग ने माना कि हिंदी सिनेमा में संगीत का बाजार धीरे धीरे सिमटता जा रहा है और संगीत कंपनियों की ऊलजुलूल मांगों के चलते उनके जैसे निर्देशकों को इनके साथ काम करने में दिक्कत भी होती है। इसके चलते अपनी आने वाली फिल्मों का संगीत वह सीधे अपने चाहनेवालों के बीच इंटरनेट पर ही रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। गौरतलब है कि इंटरनेट पर संगीत रिलीज करने की शुरुआत भारतीय लोकप्रिय संगीत में पहले ही हो चुकी है। मशहूर बैंड इंडियन ओशन ने पिछले महीने ही अपना नया अलबम इंटरनेट के जरिए ही दुनिया भर में एक साथ रिलीज किया था(पंकज शुक्ल,नई दुनिया,दिल्ली,3.9.2010)।

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः