स्वागत

Friday, August 13, 2010

भोजपुरी फिल्म "गुंडईराज" में पक्षियों को फंसायेगा माइकल

गोरखपुर और बस्ती मंडल में पक्षी प्रेमी के नाम से विख्यात माइकल अब निर्माता प्रेम झा की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म गुंडईराज में पक्षियों को फंसाने का अभिनय करेगा। मालूम हो कि गुंडईराज फिल्म पूर्वाचल के माफियागिरी पर बन रही है। फिल्म में तौकीर नामक पूर्वाचल का एक निर्दयी माफिया है। उसके लिए हत्या करना आम बात है। वह अपहरण, लूट और तस्करी समेत सभी गलत काम करता है। दुर्लभ प्रजाति की पक्षियों की भी वह तस्करी करता है। इन पक्षियों को फंसाने का काम उसका एक गुर्गा करता है। इस भूमिका को करने के लिए निर्माता प्रेम झा ने माइकल को चुना है और शूटिंग के लिए उसे मुम्बई बुलाया है। मुम्बई जाने के पूर्व माइकल काफी उत्साहित दिखा। उसने कहा कि वह अपनी भूमिका को पर्दे पर जीवंत कर देगा। इस फिल्म के निर्देशक रविभूषण सिन्हा हैं तथा मुख्य कलाकार पवन सिंह, मोनालिसा, विक्रांत आदि हैं। मालूम हो कि माइकल का असली नाम मुजीबुर्रहमान है। वह जिला संतकबीर नगर के मगहर का रहने वाला है। गरीबी के चलते वह मात्र कक्षा 9 तक की शिक्षा ग्रहण किया। करीब 15 वर्ष पहले उसकी मां की मौत हो गई। वह एकांत में उदास रहने लगा। उसके इस एकांत और उदास घड़ी में उसके पास पशु-पक्षी आते जाते रहते थे। वह पशु पक्षियों को दाना देने लगा और धीरे-धीरे पशु पक्षी उसके प्रेमी बनने लगे। माइकल इनकी आवाज को सुनकर उसी आवाज में उनसे बात करने लगा। बाद में वह पशु और पक्षियों को उनकी आवाज में बोलकर जब चाहता बुला लेता। आज जब माइकल आवाज देता है तो आसमान में सैकड़ों की संख्या में पक्षी मंडराने लगते हैं। एक नाटक में अच्छे अभिनय के लिए वह मगहर महोत्सव में सम्मानित भी हो चुका है(दैनिक जागरण,गोरखपुर,13.8.2010)।

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः