बर्लिन और रोटरडम जैसे अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सवों में दिखाई जा चुकी मराठी फिल्म 'विहिर' ने जर्मनी के स्टुटगार्ट में 'जर्मन स्टार ऑफ इंडिया' अवॉर्ड जीता है। इस बाबत विहिर के डाइरेक्टर उमेश कुलकर्णी ने बताया कि इस फिल्म को पिछले हफ्ते स्टुटगार्ट फिल्म फेस्टिवल में उक्त अवार्ड से नवाजा गया।
कुलकर्णी के मुताबिक यह अवार्ड मिलने से फिल्म निर्माताओं को यह प्रेरणा मिलेगी कि अच्छी तथा अलग किस्म की फिल्में सभी का ध्यान जरूर खींचती हैं। उन्होंने बताया कि अवॉर्ड के तहत एक ट्रॉफी और चार हजार यूरो फिल्म को प्रदान किया गया है। ज्युरी के मुताबिक फिल्म के विविध पहलुओं (परिवार और मित्रता के दायरे तथा बेहतरीन अनुवाद) के आधार पर अवार्ड दिया गया है। दो चचेरे भाइयों की कहानी विहिर को 7 अगस्त को अहमदाबाद में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। बाद में इस फिल्म का प्रदर्शन वरसाव, बेल्जियम और मेलबर्न में भी किया जाएगा(नभाटा,मुंबई,6.8.2010)।
कुलकर्णी के मुताबिक यह अवार्ड मिलने से फिल्म निर्माताओं को यह प्रेरणा मिलेगी कि अच्छी तथा अलग किस्म की फिल्में सभी का ध्यान जरूर खींचती हैं। उन्होंने बताया कि अवॉर्ड के तहत एक ट्रॉफी और चार हजार यूरो फिल्म को प्रदान किया गया है। ज्युरी के मुताबिक फिल्म के विविध पहलुओं (परिवार और मित्रता के दायरे तथा बेहतरीन अनुवाद) के आधार पर अवार्ड दिया गया है। दो चचेरे भाइयों की कहानी विहिर को 7 अगस्त को अहमदाबाद में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। बाद में इस फिल्म का प्रदर्शन वरसाव, बेल्जियम और मेलबर्न में भी किया जाएगा(नभाटा,मुंबई,6.8.2010)।
No comments:
Post a Comment
न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः