स्वागत

Friday, April 9, 2010

रंभा ने रचाई शादी

हिंदी और भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री रम्भा ने कल कनाडा के व्यवसायी इन्द्रन पद्मनाभन से शादी रचा ली। उन्होंने तेलुगू,तमिल,मलयालम,कन्नड़ और बंगाली की 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। रम्भा को हमने सबसे पहले 1995 में रिलीज जल्लाद में देखा। यह एक फ्लॉप फिल्म थी मगर रम्भा को बॉलीवुड में ऑफर मिलते रहे और हमने उन्हें दानवीर,जंग,ज़ुर्माना,कहर,जुड़वां,घरवाली बाहरवाली,बंधन,मैं तेरे प्यार में पागल,क्रोध,बेटी नं.-1,दिल ही दिल में और क्यूंकि मैं झूठ नहीं बोलता में देखा। जानी दुश्मन,प्यार दीवाना होता है,क्विकगन मुरुगन उनकी कुछ अन्य फिल्में हैं। जुड़वा उनकी सबसे चर्चित हिंदी फिल्म मानी जा सकती है।
भोजपुरी फिल्मों के दर्शक बांके बिहारी एमएलए,राम-बलराम,पूरब और पश्चिम तथा रसिक बलमा में उनकी भूमिका भूले नहीं होंगे।
रम्भा के पति इन्द्रन पद्मनाभन कनाडा की कंपनी मैजिकवुड्स के चेयरमैन हैं। यह कंपनी रसोई और बाथरूम के सामान बनाती है। कनाडा और भारत के अलावा,कंपनी का क़ारोबार चीन में भी है।
रम्भा और इन्द्रन की शादी तिरुमाला मंदिर के पास एक निजी मैरेज हॉल में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई । शादी के बाद दोनों ने बालाजी तिरुपति मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया। दोनों की सगाई जनवरी में हुई थी।

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः