आज से दिल्ली में बंगलादेशी फिल्मों का समारोह शुरू हो रहा है। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्मोत्सव निदेशालय द्वारा भारत स्थित बंगलादेश उच्चायोग के सौजन्य से आयोजित इस तीन दिवसीय समारोह में कुल छह फिल्में दिखाई जानी हैं। ये हैं- ऑनटोर जत्रा,जॉयजत्रा,बैचलर,रूपकथार गोल्पो,मतिर मोइना और अहा। तीन दिन के इस समारोह का उद्घाटन कर रहे हैं केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री चौधरी मोहन जतुआ। यह आयोजन रखा गया है सिरीफोर्ट सभागार-II में जिसमें आज शाम सात बजे, सुश्री अयूपी करीम के निर्देशन में बनी 116 मिनट की फिल्म आयना दिखाई जाएगी। शनिवार और रविवार की फिल्मों के प्रदर्शन का समय कृपया विज्ञापन से नोट करें। प्रवेश गेट नम्बर 4 से और निःशुल्क है। सभी फिल्मों के सब-टाइटल्स अँग्रेजी में दिए गए हैं।
अरे वाह, दिल्ली में बांग्लादेशियों की संख्या इतनी बढ़ चुकी है कि उनके लिये फ़िल्म फ़ेस्टिवल भी आयोजित होने लगे…। :)
ReplyDelete