खबर है कि बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोईनों में से एक मनीषा कोईराला नेपाल के नामी व्यावसायी सम्राट दहल से 19 जून को शादी करने जा रही हैं। सम्राट दहल अमरीका से ऑल्टरनेटिव एनर्जी में पढाई पूरी कर हाल ही में नेपाल लौटे हैं। वे पर्यटन के लिए प्रसिद्ध पोखरा में एक बायोगैस प्लांट लगाने जा रहे हैं। गौरतलब है कि इसी शहर में मनीषा ने नेपाली फिल्म धर्मा की शूटिंग की है(इससे पहले उन्होंने किसी नेपाली फिल्म की शूटिंग कोई 20 साल पहले की थी)। सम्राट के पिता सुरेन्द्र दहल नेपाल में,लेदर विंग्स नामक जूता ब्रांड के मालिक हैं। पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार,स्वयंवर का आयोजन दो दिन पूर्व,17 जून को होगा। मेहँदी की रस्म 18 जून को होगी।
हीरोईनों का देर से विवाह करना एक चलन सा है। करियर जब उफान पर हो,तो किसी हीरोईन से शादी की बात पूछ कर देखिए। कहेंगी,"अभी कम से कम पाँच वर्षों तक शादी करने का इरादा नहीं है।" या यह कि "मैंने तो करियर से ही शादी कर ली है।" नतीजा चालीस पार। जब करियर ढलान पर हो या खत्म हो गया हो,तब जाकर शादी। या फिर कुंवारापन ही सही। पाठकों को ध्यान होगा कि मनीषा का प्रेम प्रसंग नेपाल में आस्ट्रेलिया के राजदूत क्रिसपिन कॉनरॉय और अमरीकी लेखक क्रिस्टोफर डॉरिस के साथ भी चला था। सम्राट के सबसे बड़े भाई सूरज काठमांडू में इंटर छात्रों के लिए अकादमी चलाते हैं और सैनो-थिमी टेक्नीकल इँस्टीट्यूट से जुड़े हैं। बहन शुवाश्री अमरीका से पीएचडी कर रही हैं।
बॉलीवुड में सुभाष घई की सौदागर से धमाकेदार एंट्री करने वाली मनीषा इन दिनों किसी तमिल फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में केरल में बताई जाती हैं। पाठक जानते ही हैं कि मनीषा कोईराला के दादा बी पी कोईराला नेपाल के पहले प्रधानमंत्री थे। उनके सगे दादाजी के दो भाई भी प्रधानमंत्री रहे हैं जिनमें से एक-जी पी कोईराला का हाल ही में निधन हुआ है। उनके दो चाचा अभी भी सांसद हैं और चाची सुजाता नेपाल की उप-प्रधानमंत्री हैं।मनीषा ने स्वयं कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा अब तक नहीं दिखाई है। अलबत्ता,उन्होंने पिछले दिनों यह कहकर जरूर विवाद पैदा कर दिया था कि नेपाल में राजशाही ही ठीक थी। लीजिए,इस संबंध में हिंदुस्तान,पटना संस्करण में 29 मार्च को प्रकाशित वह खबर भी पढिए-
भई मनीषा का भावी पति मनीषा जैसा तो खूबसूरत नहीं है। फिर भी हम मनीषा को बधाई तो जरूर देंगे.
ReplyDeleteभई हम तो सोचे थे आप उस हब्सी के बारे मे बतायेगे जो… खैर मनीषा को बधाई!!!
ReplyDeleteबधाई हमारी तरफ से भी.
ReplyDeleteमनीषा हमारी प्रिय अभिनेत्री मे से एक है, हिन्दुराष्ट्र के प्रति उनके बयान ने और सम्मान बढ़ा दिया है, मेरी भी शुभकामनाएँ
ReplyDelete