स्वागत

Tuesday, April 20, 2010

काजोल को दीनानाथ पुरस्कार

काजोल को सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह पुरस्कार षणमुखानंद सभागार में 24 अप्रैल को एक कार्यक्रम में पार्श्व गायिका लता मंगेशकर देंगी । इस पुरस्कार के तहत 50 हजार की नकद राशि और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया जाता है । काजोल के अलावा गायक हरिहरन, पंडित शिवानंद पाटिल और प्रशांत दामले को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लता मंगेशकर अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर स्वयं प्रदान करती हैं।
काजोल की पिछली फिल्म "माई नेम इज खान" थी । पाठक जानते ही हैं कि काजल की फिल्मी पृष्ठभूमि रही है। उनकी माँ तनुजा और नानी शोभना समर्थ भी अभिनेत्री थीं। उनकी छोटी बहन तनिषा भी अब फिल्मों मैं काम कर रही हैं। उनके पिता का नाम शोमू मुखर्जी भी फिल्में बनाते थे। काजोल ने अपना फिल्मी सफ़र फिल्म बेख़ुदी से शुरू किया था। बाज़ीगर और दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ने उन्हें स्टार हीरोईन बनाया। उन्होंने अजय देवगन से २४ फरवरी 1999को विवाह किया था। न्यसा उनकी बिटिया है ।

1 comment:


  1. तभी रानी मुखर्जी कई रातों से ठीक से सो नहीं पायी हैं ।
    ऎसा उनका सेक्यूरिटी वाचमैन बता रहा था, जो मेरे गाँव के दक्खिन टोले में रहता है ।

    ReplyDelete

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः