स्वागत

Thursday, April 29, 2010

ताज़ पर एक और फिल्म

आगरा में आने वाले पर्यटकों को ताजमहल के साथ-साथ इसके इतिहास और मुगल संस्कृति से भी रूबरू कराने की कवायद शुरू हो गई है। आगरा में पर्यटन से संबंध रखने वाले एक व्यावसायी ने इसके लिए पहल करते हुए ताजमहल के बनने के इतिहास को लेकर फिल्म बनाई है। इसका प्रदर्शन कमानी सभागार में होगा। अलीगढ़ की अल-नूर चैरीटेबल सोसायटी की अध्यक्ष और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी के अनुसार उनकी संस्था क्षेत्र में गरीब बच्चों को तालीम देने के लिए काम कर रही हैं। कलाकृति कल्चर और कंजरवेशन सेंटर आगरा ने उनके इस काम में योगदान देने के लिए एक फिल्म बनाई है। कमानी सभागार में ५ मई को इसका प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन में होने वाली कमाई उनकी संस्था के माध्यम से गरीब बच्चों के तालीम पर खर्च होगी। संस्था के सचिव पवन जैन के अनुसार इस फिल्म के माध्यम से महज ८० मिनट में पूरे इतिहास को समेटने का प्रयास किया गया है। इसके माध्यम से आगरा में पयर्टन को भी बढ़ावा मिलेगा।
(नई दुनिया,दिल्ली,29.4.2010)

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः