महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री अशोक चव्हाण ने कल फिक्की फ्रेमस २०१० का उद्घाटन करते हुए कहा कि कहा कि उनकी सरकार फिल्म इंडस्ट्री के हित के लिए जो भी जरूरी कदम होगा उठाएगी। पायरेसी के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार इस बारे में काफी कुछ कर रही है लेकिन इंडस्ट्री के लोगों को भी इसके प्रति सजग और सतर्क रहना होगा। फिक्की मनोरंजन समिति के अध्यक्ष और जाने माने फिल्मकार यश चोपड़ा ने केंद्र और राज्य सरकार से पायरेसी के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाने की मांग की थी। इस अवसर पर विशेष रूप से सम्मेलन में आए फॉक्स फिल्म इंटरटेनमेंट के चेयरमैन और सीईओ जेम्स निकोलस ने कहा कि भारत में क्रियेटिव लोगों की कमी नहीं है और यहां की फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे काफी लोग हैं। चव्हाण ने कहा कि इस देश में सिर्फ एक सेंसर प्रणाली है वह है सेंसर बोर्ड। सेंसर बोर्ड ने जिस फिल्म को पास कर दिया उस पर कोई भी दूसरी संस्था या व्यक्ति अपना सेंसरशिप नहीं थोप सकता।नई दिल्ली (प्रेट्र)। भारतीय मीडिया औरमनोरंजन उद्योग २०१४ तक १.०९ लाख करोड़ रुपए का हो जाएगा। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विज्ञापन में बढ़ते खर्च की उम्मीद, मीडिया की बढ़ती पैठ और अर्थव्यव्स्था में सुधार के कारण मीडिया उद्योग तेजी से ऊपर बढ़ रहा है।मुंबई में मनोरंजन उद्योग पर आयोजित इस उद्घाटन कार्यक्रम में अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री कैटरीना कैफ, निदेशक यश चोपड़ा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और फिक्की समिति के सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः