स्वागत

Friday, March 12, 2010

आइपीएल के कारण कई फिल्मों का प्रदर्शन टला

वैसे भी क्रिकेट और सिनेमा का रिश्ता वर्षों पुराना है लेकिन आईपीएल मैचों के कारण अब क्रिकेट का सिनेमाकरण हो गया है। जहां एक ओर आईपीएल मैचों के कारण कई बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन टाल दिया गया है वहीं दूसरी ओर महानगर मुंबई सहित देश के कई बड़े शहरों में मल्टीप्लेक्स थिएटरों में आईपीएल मैचों का सीधा प्रसारण दिखाया जाने वाला है। अगले ४५ दिनों तक देश के १०० से अधिक थिएटरों में लाइव क्रिकेट के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन किया जाएगा। यही कारण है कि १२ मार्च से २५ अप्रैल के दौरान हिंदी की एक भी बड़ी फिल्में प्रदर्शित नहीं की जा रही है। हां, इस बीच लगभग एक दर्जन छोटे बजट की फिल्में प्रदर्शित होंगी। प्रकाश झा की राजनीति जिसमें आधा दर्जन बड़े कलाकार नसीरुद्दीन शाह, अजय देवगन, नाना पाटेकर, मनोज वाजपेयी, अर्जुन रामपाल,रणवीर कपूर और कैटरीना कैफ आदि शामिल हैं और मणिरत्नम की रावण जिसमें अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, गोविंदा और रविकिशन आदि शामिल हैं और अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण व रितेश देशमुख की हाउसफुल आदि कई फिल्में अब मई में प्रदर्शित होगी। लेकिन बड़ी फिल्मों के ना होने के कारण दर्शक मल्टीप्लेक्स थिएटरों में लाइव क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।
(नई दुनिया,दिल्ली,12.3.10)

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः