स्वागत

Tuesday, March 23, 2010

प्रीति जिंटा को सम्मन

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रिटी जिंटा और नेस वाडिया के संयुक्त स्वामित्व वाली किंग्स पंजाब एकादश को अदालत ने सम्मन जारी किया है। मामला आईपीएल में टीम प्रचार के दौरान पोस्टर में शहीद भगत सिंह और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों के इस्तेमाल का है।

सम्मन अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंशुल बेरी ने जारी किया है। शहर के एक एनजीओ ग्लोबल ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने इस संबंध में कुछ दिन पहले शिकायत दर्ज की थी। प्रिटी और नेस वाडिया को दो अप्रैल को अदालत में हाजिर होने का सम्मन जारी किया गया है। शिकायत में एनजीओ ने किंग्स एकादश पंजाब के विज्ञापनों में भगत सिंह और राजगुヒ सहित कई स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इससे जनभावनाओं को ठेस पहुंचती है। इस बाबत पंजाब पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। एनजीओ के अध्यक्ष अरविंद ठाकुर ने कहा कि पहले प्रिटी और नेस को इसलिए सम्मन नहीं दिए जा सके क्योंकि वह टीम के मैचों के लिए देश के विभिन्न स्थलों का दौरा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स एकादश के मालिकों का कहना है कि उन्होंने विभिन्न अखबारों में इस संबंध में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है।

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः