1 अप्रैल को,अंतर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर,40 वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन में फिल्म अभिनेत्री व टीवी कलाकार अर्चना पूरन सिंह को हास्य-व्यंग्य का राधा लाला अमरनाथ स्मृति टेपा सम्मान प्रदान किया जाएगा।उन्हें यह सम्मान उज्जैन में कालिदास अकादमी में रात ८ बजे होने वाले सम्मेलन में प्रदान किया जाएगा। वे कार्यक्रम में प्रस्तुति भी देंगी। अर्चना ने अग्निपथ, सौदागर, मोहब्बतें, क्रिश, कुछ-कुछ होता है, दे दनादन, कल किसने देखा, लव स्टोरी २०५० आदि फिल्मों के साथ टीवी शो कॉमेडी सर्कस में निर्णायक की भूमिका अदा की है। उन्हें कुछ-कुछ होता है के लिए १९९९ में बेस्ट कॉमेडियन का स्टार स्क्रीन अवार्ड भी मिला है। उनसे पूर्व शेखर सुमन, गुलशन ग्रोवर, राजेश पुरी, हिमानी शिवपुरी, प्रेम चौपड़ा, असरानी को टेपा सम्मान दिया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment
न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः