स्वागत

Thursday, March 11, 2010

मटककली बचाएगी मसककली को

पतंग के मांजे की चपेट में आकर हताहत होने वाले पक्षियों की जान बचाने के लिए मटककली यानी सोनम कपूर ने मुहिम छे़ड़ दी है । सोनम कपूर ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर.आर. पाटिल को पत्र लिखकर कांच वाले मांजे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
फिल्म "दिल्ली ६" से मसक्कली गर्ल के रूप में लोकप्रिय हुई सोनम ने गैर सरकारी संगठन एथीकल ट्रीटमेंट ऑफ एनीमल्स यानी पेटा की ओर से यह अनुरोध पाटिल से किया है। मुंबई पुलिस ने हाल में शहर में कांच वाले मांजे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है। पेटा की जारी रिपोर्ट के अनुसार सोनम ने अपने पत्र में लिखा है कि मांजे का इस्तेमाल किसी के लिए मनोरंजक हो सकता है पर पक्षियों और कई लोगों के लिए यह घातक है और इसका इस्तेमाल रोका जाना चाहिए। पतंगबाजी प्रतियोगिताओं में इस्तेमाल मांजा, धागा कांच के चूरे का लेप लगाकर बनाया जाता है और यह कबूतरों, कौओं आदि पक्षियों के लिए घातक है। इसकी चपेट में आकर लोगों के भी घायल होने से लेकर जान गंवाने की घटनाएं होती रही हैं ।
(नई दुनिया,दिल्ली,11.2.10)

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः