स्वागत

Thursday, March 25, 2010

नर्मदा की कहानी अमिताभ की जुबानी

बॉलीवुड के शहंशाह नर्मदा कथा के लिए अपनी आवाज देंगे। यह घोषणा मंगलवार को उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जया बच्चन ने अंतरराष्ट्रीय नदी महोत्सव के समापन सत्र को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि "नर्मदा समग्र" में यदि पुण्यदायिनी मां नर्मदा को बचाने के लिए कोई "लाइट एंड साउंड" कार्यक्रम बनाने की पहल करता है तो उस कार्यक्रम में "बिग बी" अपनी आवाज सहर्ष देंगे। प्रदेश के दामाद होने के नाते यह उनका फर्ज भी होगा।


जया बच्चन ने स्वयं भी "नर्मदा समग्र" से जु़ड़ने की मंशा जाहिर की। विशिष्ट अतिथि के रूप में महोत्सव में शामिल हुई जया बच्चन ने कहा कि राज्यसभा में उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद वे "नर्मदा समग्र" से जु़ड़कर जल, जंगल, जमीन को बचाने के अभियान से जु़ड़ने की इच्छा रखती हैं।
(नई दुनिया,दिल्ली,24.3.2010)

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः