स्वागत

Friday, October 8, 2010

एक्सीलेंस इन सिनेमा अवार्ड गुलजार को

प्रख्यात गीतकार एवं फिल्म निर्माता गुलजार को इस साल साउथ एशियन सिनेमा फाउंडेशन की ओर से एक्सिलेंस इन सिनेमा अवार्ड प्रदान किया जाएगा। उन्हें यह अवार्ड 13 अक्टूबर को विशेष समारोह में ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त नलिन सूरी प्रदान करेंगे। साउथ एशियन सिनेमा के निदेशक ललित मोहन जोशी ने बताया कि भारतीय सिनेमा में अमूल्य योगदान के लिए उन्हें यह अवार्ड देने का निर्णय लिया गया है। फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के गीत जय हो के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले गुलजार इस समारोह में अपनी नई फिल्म इजाजत के प्रोमो भी जारी करेंगे। इसके अलावा यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर में अपनी चुनिंदा कविताओं का पाठ भी करेंगे। गीतों के अलावा 75 वर्षीय गुलजार ने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है। जिसमें अंगूर, नमकीन, परिचय जैसी मनोरंजक फिल्मों के अलावा राजनीतिक विषयों पर आधारित माचिस और आंधी जैसी फिल्में शामिल हैं। इससे पहले यह सम्मान अदूर गोपालकृष्णन, एमएस साथ्यू, सईद अख्तर मिर्जा और गिरीश कसारावल्ली को भी दिया जा चुका है।

1 comment:

  1. राधारमण जी,
    पहली बार आपके ब्लॉग पर आना हुआ ! फिल्म से जुडी तमाम खबरों से भरा आपका ब्लॉग बेहद पसंद आया !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ
    www.marmagya.blogspot.com

    ReplyDelete

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः