स्वागत

Wednesday, October 27, 2010

झज्जर में खुलेगा फिल्म इंस्टीट्यूट

व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल, इंस्टीटच्यूट फार फिल्म टेलीविजन एनीमेशन एंड मीडिया आर्ट्स,मुंबई हरियाणा के झज्जर में अपना एक और इंस्टीच्यूट खोलेगा। यह जानकारी फिल्म निदेशक एवं व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल के चेयरमैन सुभाष घई ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल मुंबई में बातचीत करते हुए दी है।

हुड्डा इस संस्थान की फिल्म निर्माण तकनीक, पाठ्यक्रम संरचना एवं सुविधाओं से भी प्रभावित हुए। इससे पूर्व घई ने इंस्टीच्यूट पहुंचने पर मुख्यमंत्री हुड्डा का अभिनंदन किया। इस अवसर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव छतर सिंह एवं मीडिया सलाहकार शिव भाटिया भी उपस्थित थे।

हुड्डा ने व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल को एक बेहतरीन संस्थान बताया। उन्होंने कहा कि घई समय से आगे चल रहे है और उनके संस्थान से न केवल हरियाणा अपितु आसपास के राज्यों को भी लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि आज असली दौड़ शिक्षा के क्षेत्र में है और आने वाले समय में वहीं क्षेत्र एवं समाज आगे बढ़ेगा, जो गुणवत्तापरक शिक्षा में आगे होगा। घई ने हुड्डा की उनकी शिक्षा के क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों में दूरदर्शी सोच के लिए सराहना की।

उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि झज्जर के 20 एकड़ भूमि पर स्थापित होने वाले इस संस्थान का विशाल परिसर फिल्म तकनीक एवं मीडिया के क्षेत्र में गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराएगा। घई ने कहा कि यह संस्थान हरियाणा के साथ लगते राज्यों की आवश्यकताओं को भी पूरा करेगा।

उन्होंने कहा कि यह संस्थान दो वर्ष के अंदर-अंदर स्थापित कर लिया जायेगा और इसमें 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा। इस संस्थान में फिल्म, टेलीविजन, रेडियो, इंटरनेट, व्यवसाय प्रबंधन, फैशन तथा मनोरंजन व्यवसायों से संबद्ध अन्य सभी पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे।

व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल को फिल्म, टेलीविजन, एनीमेशन तथा मीडिया आर्ट्स के क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा संस्थान माना गया है, जो फिल्म एवं टेलीविजन के सभी तकनीकी एवं सृजनात्मक पहलुओं पर विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है। इस संस्थान में इस क्षेत्र में 10 से 30 महीनों की अवधि के विभिन्न पाठ्यक्रम चलाये जा रहे है। यह संस्थान सुभाष घई, मुक्ता आर्ट्स लिमिटेड एवं फिल्म सिटी, मुंबई द्वारा संचालित किया जा रहा है।

इस संस्थान में राकेश मेहरा, विशाल भारद्वाज, आशुतोष गावरेकर, फरहान अख्तर, अशोक अमृतराज, श्याम बेनेगल, फराह खान, नसीरूद्दीन शाह, पंकज कपूर, रतना पाठक साहा, डेनी बोएले, राज कुमार हिरानी, नागेश कुकुनूर के अतिरिक्त कई अन्य जाने माने कलाकार इसमें नियमित अतिथि प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। इस संस्थान से उत्तीर्ण होने वाले वर्तमान में बालाजी टेलीफिल्म्स, चैनल-31 आस्ट्रेलिया, धर्म प्रोडक्शन, एक्सल एंटरटेनमेंट, 20वीं सेंचुरी फॉक्स इंडिया, मुक्ता आर्ट्स लिमिटेड, पापरी खास स्टूडियो, प्रणा स्टूडियो, रेड चिली एंटरटेनमेंट, स्पाइस एंटरटेनमेंट, वॉकवाटर फिल्म्स एवं कई अन्य मनोरंजन संस्थानों ने कार्य कर रहे है(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,27.10.2010)।

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः